मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ओवरसाइज शर्ट पहने कुछ फोटो शेयर की हैं. उनकी इस फोटो पर उनके फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं.
बता दें अथिया के अफेयर की चर्चा अक्सर केएल राहुल के साथ चलती रहती है. हालांकि उन दोनों का कोई बयान सामने नहीं आया है. अभिनेत्री के इस फोटो पर राहुल ने भी कमेंट किया.
अथिया ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें उन्होंने ओवरसाइज व्हाइट कलर की शर्ट पहनी है. उन्होंने लिखा, 'पार्टी ऑफटू'. उनकी इस फोटो पर केएल राहुल ने लिखा, 'अच्छी शर्ट है'.
जिसके बाद उनके फैंस ने इस शर्ट में अथिया की तारीफ की, साथ हीकेएल राहुल के भी मजे भी लिए. एक फैन ने केएल राहुल के कमेंट पर लिखा, 'भाई आपकी शर्ट है क्या?' वहीं एक और फैन ने लिखा- 'हां मुझे पता है यह आपकी है राहुल'.
केएल राहुल और अथिया की डेटिंग की खबरें काफी समय से चर्चा में है. पिछले दिनों अथिया के बर्थडे पर केएल राहुल ने एक फोटो शेयर कर उन्हें विश किया था. इसके बाद से दोनों सुर्खियों में छाए हुए थे.
एक लीडिंग पोर्टल से बात करते हुए अथिया के पापा सुनील शेट्टी ने कहा था, 'मुझे अहान (सुनील का बेटा) की गर्लफ्रेंड पसंद है और अथिया जिसके साथ है मुझे वह भी पसंद है. मुझे इससे कोई परेशानी नहीं है. वह खुश हैं.'
पढ़ें- बी-टाउन सेलेब्स लॉकडाउन के दौरान अपनी पसंदीदा किताबों का उठा रहे हैं लुत्फ
वर्क फ्रंट की बात करें तो अथिया शेट्टी को पिछली बार मोतीचूर चकनाचूर फिल्म में देखा गया था. इस फिल्म में वह नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ नजर आईं थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चल नहीं पाई लेकिन अथिया के काम को लोगों ने पसंद किया. इससे पहले अथिया मुबारकां, नवाबजादे और हीरो में काम कर चुकी हैं. हीरो उनकी डेब्यू फिल्म थी.