हैदराबाद :बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी ने 5 नवंबर को अपना 29वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस मौके पर उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड और क्रिकेटर केएल राहुल ने एक शानदार तस्वीर शेयर कर आथिया शेट्टी को जन्मदिन की बधाई दी है. इस तस्वीर के साथ आथिया और केएल राहुल ने इस खास मौके पर अपनी रिलेशनशिप को जगजाहिर कर दिया है. अभी तक कपल के अफेयर को लेकर खूब बातें चल रही थी, लेकिन अब दोनों ने अपनी इस रिलेशनशिप पर मुहर लगा दी है.
क्रिकेटर केएल राहुल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक्ट्रेस आथिया शेट्टी संग एक खूबसूरत तस्वीर साझा की है. केएल राहुल ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है, 'हैप्पी बर्थडे..माय हार्ट.' राहुल ने जो तस्वीर साझा की है उसमें दोनों जीभ बाहर कर खूबसूरत अंदाज में दिख रहे हैं. इस तस्वीर के साथ दोनों ने अपनी रिलेशनशिप को जगजाहिर कर दिया है.