नई दिल्ली :बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार इन दिनों काफी बिजी चल रहे हैं. हाल ही में उन्होंने दिलवालों की दिल्ली में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से मुलाकात की. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने अभिनेता को उत्तराखंड आने का निमंत्रण दिया. वहीं अक्षय ने निमंत्रण स्वीकार करते हुए जल्द ही उत्तराखंड आने की बात भी कही.
अक्षय से विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल की खास मुलाकात, उत्तराखंड आने का दिया निमंत्रण
हाल ही में अक्षय कुमार ने दिल्ली में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से मुलाकात की.
दरअसल, एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विधानसभा अध्यक्ष के जनसंपर्क अधिकारी सुजीत थपलियाल ने बताया कि दिल्ली से एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद आज सुबह प्रेमचंद अग्रवाल दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे. इस दौरान वहां वीआईपी वेटिंग रूम में उनकी मुलाकात सुपर स्टार फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार से हुई, जिसके बाद दोनों के बीच काफी बातचीत हुई. इसी बीच विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने अक्षय को उत्तराखंड आकर फिल्मों की शूटिंग करने का निमंत्रण दिया. वहीं अभिनेता ने भी निमंत्रण स्वीकार करते हुए जल्द उत्तराखंड आने की बात कही.
आपको बता दें कि दिल्ली एयरपोर्ट पर अक्षय कुमार से इस खास मुलाकात के बाद विधानसभा अध्यक्ष देहरादून के लिए रवाना हो गए. वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन मंगल' 15 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है. इस फिल्म में अक्षय के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, विद्या बालन, तापसी पन्नू, नित्या मेनन, कीर्ति कुल्हाड़ी और शरमन जोशी लीड रोल में नजर आ रहे हैं.