'चंद्रयान 2' लॉन्चिंग : असम पुलिस ने शेयर किया 'बाहुबली' का मॉर्फ्ड पोस्टर - poster to commemorate
'चंद्रयान 2' की लॉन्चिंग को सेलिब्रेट करने के लिए असम पुलिस ने 'बाहुबली' के एक मॉर्फ्ड पोस्टर का इस्तेमाल किया. जिसमें प्रभास शिवलिंग की जगह अपने कंधे पर चंद्रमा को उठाए नजर आ रहे हैं.
!['चंद्रयान 2' लॉन्चिंग : असम पुलिस ने शेयर किया 'बाहुबली' का मॉर्फ्ड पोस्टर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3929478-1075-3929478-1563945569488.jpg)
Assam Police morphs Prabhas Baahubali poster to commemorate the launch of Chandrayaan 2
मुंबई : 'बाहुबली' एक्टर प्रभास ने हाल ही में चंद्रयान लॉन्चिंग की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था कि यह बाहुबली टीम के साथ-साथ हर भारतीय के लिए गर्व से भरा मोमेंट है. वहीं इन दिनों असम पुलिस सोशल मीडिया पर जबरदस्त सुर्खियां बटोर रही है.
दरअसल, असम पुलिस ने अपने ट्विटर पर चंद्रयान लॉन्चिंग को सेलिब्रेट करने के लिए फिल्म 'बाहुबली' के एक मॉर्फ्ड पोस्टर का इस्तेमाल किया. जिसमें प्रभास शिवलिंग की जगह अपने कंधे पर चंद्रमा को उठाए नजर आ रहे हैं.