मुंबई : मुंबई के ओशिवारा इलाके से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. एक महिला ने अपने घर के टैरेस से छलांग लगाकर अपनी जान दे दी है. लोखंडवाला में बीती रात एक्ट्रेस पर्ल पंजाबी ने आत्महत्या कर ली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जा रहा है कि पर्ल पंजाबी काफी लंबे समय से सिनेमा जगत में जुड़ने की कोशिश कर रही थीं. वे एक मॉडल भी थीं. बताया जा रहा है कि पर्ल पंजाबी की उम्र 22 से 25 साल के बीच थी.
छत से कूदकर इस एक्ट्रेस ने की आत्महत्या - पर्ल पंजाबी
लोखंडवाला में बीती रात एक्ट्रेस पर्ल पंजाबी ने आत्महत्या कर ली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जा रहा है कि पर्ल पंजाबी काफी लंबे समय से सिनेमा जगत में जुड़ने की कोशिश कर रही थीं.
घटना की बात करें तो सिक्योरिटी गार्ड, बिपिन कुमार ठाकुर के मुताबिक ये घटना रात में करीब 12:15 से 12:30 बजे के बीच की है. उनका कहना है कि बिल्डिंग में उन्होंने चीखने की आवाज सुनी तो वे भागे-भागे गए। आपको बता दें कि पर्ल काफी लंबे समय से इंडस्ट्री में पैर जमाने की कोशिश कर रही थीं, लेकिन वो कामयाब नहीं हो पा रही थीं.
पुलिस के मुताबिक एक्ट्रेस को दिमागी बीमारी थी. बताया जा रहा है कि लड़की की मां से अक्सर नोंक-झोंक हुआ करती थी. ऐसा कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस ने इससे पहले भी दो बार अपनी जान लेने की कोशिश की लेकिन उनकी जान बचा ली गई. तीसरी बार उन्होंने ऐसा करने की कोशिश की तो जान ही गवां बैठीं. ओशिवारा पुलिस इस केस की जांच में जुटी है.