दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

बिग बॉस 13 : एक्स कंटेस्टेंट का आसिम रियाज पर फूटा गुस्सा, कहा-'आसिम सांप है' - big boss 13

आसिम और सिद्धार्थ की फाइट को लेकर सोशल मीडिया पर हर कोई अपनी-अपनी तरफ से राय भी दे रहा है. वहीं, बिग बॉस 13 के एक्स कंटेस्टेंट तहसीन पूनावाला का आसिम रियाज को लेकर गुस्सा फूटा है.

asim riaz is a snake say big boss ex contestant tehseen poonawalla

By

Published : Nov 25, 2019, 1:25 PM IST

मुंबई :बिग बॉस 13 में इन दिनों आसिम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला की फाइट के चर्चे जोरों पर हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर हर कोई दोनों की फाइट को लेकर अपनी-अपनी तरफ से राय भी दे रहा है. बता दें कि, बिग बॉस 13 के एक्स कंटेस्टेंट तहसीन पूनावाला का आसिम रियाज को लेकर गुस्सा फूटा है.

दरअसल, उन्होंने आसिम को सिद्धार्थ शुक्ला की पूंछ से लेकर उन्हें सांप तक बता डाला है. आसिम रियाज के साथ बिग बॉस हाउस में उलझ चुके तहसीन पूनावाला ने कहा है कि इस मामले में सिद्धार्थ एकदम सही नजर आ रहे हैं.

तहसीन पूनावाला का कहना है, 'मेरा मानना है कि सिद्धार्थ एकदम सही है. आसिम सिद्धार्थ को लोकप्रियता पर सवार थे. मैं जब वहां था, मैंने देखा कि आसिम सिर्फ सिद्धार्थ की पूंछ के अलावा कुछ नहीं थे और अब पूंछ सोचने भी लगी है. टास्क के दौरान शहनाज ने संतरा मांगा था, सेब नहीं. सिद्धार्थ सही फल ले जाना चाहे थे, लेकिन आसिम संतरे की जगह सेब देकर गलती कर रहे थे. यही नहीं, आसिम ने सिद्धार्थ को पहले पुश भी किया.'

पढ़ें- Bigg Boss 13 : हिंदुस्तानी भाई की पत्नी ने की शिकायत

बिग बॉस 13 के एक्स कंटेस्टेंट तहसीन पूनावाला ने आगे कहा, 'आसिम रियाज साफ-सफाई का भी एकदम ख्याल नहीं रखते, फिर बात चाहे टॉयलेट की हो या उनकी अपनी साफ-सफाई की. मिसाल के लिए, वह मीठा खाना चाहते थे और उन्होंने अपने गंदे हाथों को चीनी के जार में डाल दिया.

वह अपने आपको काफी टफ भी समझते हैं. मैं ही एक ऐसा शख्स था, जिससे उन्होंने उलझने की कोशिश नहीं की. जब मेरे साथ उनकी लड़ाई हुई थी, वो एकदम खामोश हो गए. घर के सभी लोग खुश थे कि मैंने उन्हें चुप करा दिया था.'





तहसीन पूनावाला ने बताया, 'अगर सिद्धार्थ के साथ आसिम की लड़ाई के दौरान मैं घर में होता था, इसका जोरदार जवाब देता. किसी को चिढ़ाना ठीक नहीं है और मैं ऐसे लोगों का साथ नहीं दे सकता. सही तरीके से गेम खेलो. यही मेरी सबको सलाह भी है.' आपको बता दें कि, तहसीन पूनावाला बिग बॉस हाउस से पहले हफ्ते ही बाहर हो गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details