मुंबई :बिग बॉस 13 में इन दिनों आसिम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला की फाइट के चर्चे जोरों पर हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर हर कोई दोनों की फाइट को लेकर अपनी-अपनी तरफ से राय भी दे रहा है. बता दें कि, बिग बॉस 13 के एक्स कंटेस्टेंट तहसीन पूनावाला का आसिम रियाज को लेकर गुस्सा फूटा है.
दरअसल, उन्होंने आसिम को सिद्धार्थ शुक्ला की पूंछ से लेकर उन्हें सांप तक बता डाला है. आसिम रियाज के साथ बिग बॉस हाउस में उलझ चुके तहसीन पूनावाला ने कहा है कि इस मामले में सिद्धार्थ एकदम सही नजर आ रहे हैं.
तहसीन पूनावाला का कहना है, 'मेरा मानना है कि सिद्धार्थ एकदम सही है. आसिम सिद्धार्थ को लोकप्रियता पर सवार थे. मैं जब वहां था, मैंने देखा कि आसिम सिर्फ सिद्धार्थ की पूंछ के अलावा कुछ नहीं थे और अब पूंछ सोचने भी लगी है. टास्क के दौरान शहनाज ने संतरा मांगा था, सेब नहीं. सिद्धार्थ सही फल ले जाना चाहे थे, लेकिन आसिम संतरे की जगह सेब देकर गलती कर रहे थे. यही नहीं, आसिम ने सिद्धार्थ को पहले पुश भी किया.'