दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अरिजीत सिंह के नए गाने में नजर आएगी आसिम और हिमांशी की जोड़ी - अरिजीत सॉन्ग दिल को मैंने दी कसम

"कल्ला सोहना नै" और "ख्याल रख्या कर" म्यूजिक वीडियो में अपनी शानदार केमिस्ट्री से फैंस के दिलों को जीतने वाले बिग बॉस 13 की पसंदीदा जोड़ी यानी आसिम रियाज और हिमांशी खुराना जल्द ही एक नए गाने में दिखाई देने वाले हैं. खास बात यह है कि गाने में आवाज है अरिजीत सिंह का. गाने का नाम है 'दिल को मैंने दी कसम'. जिसका पोस्टर रिलीज कर दिया गया है.

Arjit Singh's new song Bigg Boss 13 couple
Arjit Singh's new song Bigg Boss 13 couple

By

Published : Aug 5, 2020, 7:12 AM IST

मुंबई: 'बिग बॉस 13' के सबसे चर्चित कपल आसिम रियाज और हिमांशी खुराना ने अरिजीत सिंह के नए वीडियो सॉन्ग में अभिनय किया है.

अरिजीत सिंह के नए गीत का टाइटल 'दिल को मैंने दी कसम' है, जिसमें 'बिग बॉस 13' कपल आसिम रियाज और हिमांशी खुराना की शानदार केमिस्ट्री नजर आने वाली है. इस गीत को अमाल मलिक ने कंपोज किया है.

मंगलवार को आसिम ने इंस्टाग्राम पर ट्रैक का पहला पोस्टर साझा किया. पोस्टर में आसिम घायल अवस्था में पियानो बजाते नजर आ रहे हैं, वहीं हिमांशी उन्हें देख रही हैं.

उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, "प्यार के संग सब कुछ, या फिर कुछ नहीं. हैशटैग दिल को मैंने दी कसम 10 अगस्त को रिलीज हो रहा है."

गाने को लेकर फैंस सुपर-एक्साइटेड लग रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा, "इसके लिए इंतजार नहीं हो रहा।"

एक अन्य ने कमेंट किया, "वाह, यहा शानदार है, क्योंकि इसे अरिजीत सिंह ने गाया है."

असीम और हिमांशी इससे पहले "कल्ला सोहना नै" और "ख्याल रख्या कर" जैसे म्यूजिक वीडियो में साथ नजर आ चुके हैं.

इनपुट-आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details