मुंबई : देश में बढ़ती लिंचिंग की घटनाओं के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखी 49 हस्तियों के हस्ताक्षर वाली चिट्ठी चर्चा में है. चिट्ठी में देश के अंदर नस्लीय और जातीय धार्मिक हिंसा पर नाराजगी जताते हुए सख्ती से रोक लगाने की मांग की गई है.
49 लोगों में दक्षिण के मशहूर निर्देशक मणिरत्नम का भी नाम था. हालांकि उनकी टीम ने साफ़ किया कि मणिरत्नम ने ऐसी किसी चिट्ठी पर हस्ताक्षर नहीं किया है. इस बीच फिल्म मेकर अशोक पंडित ने कहा कि मोदी की दोबारा वापसी और आने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर फिर से असहिष्णुता के नाम पर बरसाती मेंढक निकल रहे हैं.
दरअसल, फिल्म निर्देशक अशोक पंडित ने पीएम मोदी को 49 प्रतिष्ठित लोगों द्वारा लिखी गई चिट्ठी पर पलटवार किया है. एक टीवी शो के दौरान अशोक पंडित ने कहा, ' सेलेब्स की मंशा मदद करने की नहीं बल्कि पॉपुलैरिटी पाने की है. यदि मदद करना चाहते हैं तो वह ओपन लेटर लिखने की बजाय सीधे प्रधानमंत्री से मिलने के लिए लेटर लिखते और इस प्रॉब्लम को हल करने के लिए बात करते.