गायिका आशा भोंसले ने दिया स्मृति ईरानी को धन्यवाद, की खूब तारीफ... - PM Modi Oath Taking ceremony
पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने दिल्ली पहुंची गायिका आशा भोंसले समारोह की समाप्ति के बाद वहां भीड़भाड़ में फंस गईं. ऐसे में स्मृति की नजर आशा ताई पर पड़ी और उन्होंने मदद कर सुरक्षित तरीके से घर पहुंचाने का इंतजाम किया.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण सामरोह में भाग लेने मशहूर गायिका आशा भोंसले दिल्ली पहुंची थी, लेकिन समारोह के खत्म हो जाने के बाद वह भीड़ में इस कदर फंस गई कि उन्हें बाहर निकलने में काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा था.
आशा भोंसले की इस स्थिति पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की नजर पड़ी और उन्होंने उनकी मदद कीं.
स्मृति की इस मदद के लिए आशा भोंसले ने उनका शुक्रिया अदा किया.
गुरुवार को शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने पहुंची आशा भोंसले ने स्मृति संग अपनी एक तस्वीर को ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा : "प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के बाद मैं भीड़ में बुरी तरह से फंस गई. स्मृति के अलावा किसी ने भी मदद के लिए अपना हाथ आगे नहीं बढ़ाया, मेरी उस स्थिति पर स्मृति की ही नजर पड़ी और बाद में उन्होंने इस बात का भी ख्याल रखा कि मैं सुरक्षित घर पहुंच सकूं. वह ख्याल रखतीं हैं और इसी के चलते उन्हें जीत हासिल हुई है."