हैदराबाद : सुरों की सरस्वती और पार्श्व गायिका लता मंगेशकर इन दिनों कोरोना संक्रमित और निमोनिया होने के चलते बीते हफ्ते से भी ज्यादा समय से आईसीयू में भर्ती हैं. लता को दक्षिण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लता के हेल्थ अपडेट की बात करें तो उनकी सेहत में पहले से सुधार बताया जा रहा है. इधर, गायिका की छोटी बहन और पार्श्व गायिका आशा भोसले उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रही हैं. इसके लिए उन्होंने घर में एक पूजा का आयोजन रखा है.
एक अग्रेंजी पोर्टल से बात करते हुए गायिका आशा भोसले ने लता मंगेशकर की तबीयत के बारे में बताया है. आशा ने बताया, 'दीदी की सलामती और जल्द ठीक होने के लिए घर पर भगवान शिव के रुद्र की स्थापना की गई है. साथ ही उनके लिए पूजा का भी आयोजन हो रहा है'.
इधर, लता की खराब तबीयत की अफवाहों पर आशा ने कहा, 'नहीं-नहीं, ये गलत हैं, मैंने सिर्फ 30 मिनट पहले ही भाभी, अर्चना और उषा से बात की थी, आशा जी ने यह भी कहा था कि हमें सभी को दीदी की सलामती के लिए प्रार्थना करनी है, परिवार में उनका दर्जा मां जैसा है, उनके घर पर शिव भगवान के रुद्र बिठाए हैं और उनके ठीक होने के लिए पूजा कर रहे हैं'.
गौरतलब है कि 11 जनवरी को लता जी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लता जी फिलहाल आईसीयू में हैं और डॉक्टर उनकी देखभाल कर रहे हैं. 90 साल की लता जी के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी उनकी भतीजी रचना ने दी थी.
ये भी पढे़ं :लता मंगेशकर हेल्थ अपडेट : ICU में हैं गायिका, किसी को मिलने की अनुमति नहीं