दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'पद्मावत' के 3 साल पूरे होने पर दीपिका ने शेयर किया बिहाइंड द सीन का वीडियो - दीपिका ने शेयर किया बिहाइंड द सीन का वीडियो

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने अपनी 2018 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पद्मावत' की तीसरी वर्षगांठ पर रानी पद्मावती के अवतार में एक वीडियो शेयर किया है. अभिनेत्री ने संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित तीनों फिल्म के लिए आभार व्यक्त किया है.

As 'Padmaavat' completes three years Deepika shares behind the scenes from the film
'पद्मावत' के 3 साल पूरे होने पर दीपिका ने शेयर किया बिहाइंड द सीन का वीडियो

By

Published : Jan 25, 2021, 4:20 PM IST

मुंबई :अभिनेत्री दीपिका पादुकोण द्वारा अभिनीत फिल्म 'पद्मावत' ने अपने तीन साल पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर दीपिका पादुकोण ने सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़ा हुआ एक वीडियो शेयर किया है.

फिल्म में दीपिका ने एक सुंदर, सशक्त और बहादुर रानी के किरदार को निभाया था. अपने निभाए इस बेहतरीन किरदार को याद करते हुए अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो को साझा किया है. वीडियो में फिल्म से दीपिका के कुछ बेहतरीन सीन को दिखाया गया है. साथ ही, इसमें उन्हें इस बारे में भी बात करते हुए दिखाया गया है कि कैसे वह संजय लीला भंसाली की फिल्म में एक बार नहीं बल्कि तीन-तीन बार हीरोइन बन कर खुद को आभारी महसूस कर रही हैं.

वीडियो को कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा है, 'कुछ यादों और अनुभवों को शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल होता है, लेकिन ये आपके दिलों में सदा के लिए रह जाते हैं. पद्मावत एक ऐसा ही एहसास है. इस तरह की एक फिल्म और जिंदगी भर सराहे जाने वाले एक ऐसे किरदार के लिए मुझ पर यकीन करने के लिए संजय लीला भंसाली आपका शुक्रिया. हैशटैगथ्रीईयर्सऑफपद्मावत.'

पढ़ें : रणवीर सिंह ने तस्वीर शेयर कर दीपिका को बताया बीवी नंबर वन

फिल्म में न केवल दीपिका के अभिनय को सराहा गया था, बल्कि यह फिल्म 300 करोड़ के क्लब में भी शामिल होने में कामयाब रही थी.

(इनपुट - आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details