मुंबई : कंगना रनौत पर प्रतिबंध की मांग करते हुए सोमवार को ट्विटर पर एक हैशटैग ट्रेंड कर रहा है. वहीं अभिनेत्री का कहना है कि यह काम बॉलीवुड माफियाओं का है.
हैशटैगबॉयकॉटकंगना के ट्विटर पर सोमवार को ट्रेंड करने के बाद कंगना ने व्यंग्य करते हुए अपने माइक्रोब्लॉगिंग हैंडल पर कहा कि चूहे आखिरकार बिल से बाहर आ रहे हैं.
अभिनेत्री ने ट्वीट किया, "शानदार हैशटैगबॉयकॉटकंगना ट्रेंडिंग पर है, चूहे बिलों से बाहर आ रहे हैं, चलो थोड़ा हाथ पैर तो माफिया भी मारेगी."
अभिनेत्री ने एक तस्वीर भी साझा की, जो रणबीर कपूर, करण जौहर, आलिया भट्ट और वरुण धवन (बी-टाउन सेलिब्रिटीज, जो फिल्मी परिवारों से आते हैं) का मोंटाज है. उसके हेडर में 'वायरस' लिखा है. वहीं तस्वीर के दूसरे हिस्से में उनकी फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' का एक दृश्य है और उनके हेडर में 'सैनिटाइजर' लिखा हुआ है.