दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'हैशटैगबॉयकॉटकंगना' ट्रेंड करने के बाद फैंस ने शुरू किया 'हैशटैगझांसीकीरानीकंगना' - कंगना रनौत

अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा कि ट्विटर पर 'हैशटैगबॉयकॉटकंगना' को बॉलीवुड 'माफिया' द्वारा शुरू किया गया था. जिसके बाद अभिनेत्री के फैंस हैशटैगझांसीकीरानी के साथ उनके समर्थन में आए.

As Boycott Kangana trends, fans launch Jhansi Ki Rani Kangana
'हैशटैगबॉयकॉटकंगना' ट्रेंड करने के बाद फैंस ने शुरू किया 'हैशटैगझांसीकीरानीकंगना'

By

Published : Aug 24, 2020, 7:49 PM IST

मुंबई : कंगना रनौत पर प्रतिबंध की मांग करते हुए सोमवार को ट्विटर पर एक हैशटैग ट्रेंड कर रहा है. वहीं अभिनेत्री का कहना है कि यह काम बॉलीवुड माफियाओं का है.

हैशटैगबॉयकॉटकंगना के ट्विटर पर सोमवार को ट्रेंड करने के बाद कंगना ने व्यंग्य करते हुए अपने माइक्रोब्लॉगिंग हैंडल पर कहा कि चूहे आखिरकार बिल से बाहर आ रहे हैं.

अभिनेत्री ने ट्वीट किया, "शानदार हैशटैगबॉयकॉटकंगना ट्रेंडिंग पर है, चूहे बिलों से बाहर आ रहे हैं, चलो थोड़ा हाथ पैर तो माफिया भी मारेगी."

अभिनेत्री ने एक तस्वीर भी साझा की, जो रणबीर कपूर, करण जौहर, आलिया भट्ट और वरुण धवन (बी-टाउन सेलिब्रिटीज, जो फिल्मी परिवारों से आते हैं) का मोंटाज है. उसके हेडर में 'वायरस' लिखा है. वहीं तस्वीर के दूसरे हिस्से में उनकी फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' का एक दृश्य है और उनके हेडर में 'सैनिटाइजर' लिखा हुआ है.

तस्वीर के साथ कंगना ने लिखा, "चूहों वापस बिल में चले जाओ वरना गब्बर आ जाएगा, फिल्मी स्टाइल हूल देनी है तो ऐसे देते हैं, हैशटैगबॉटकॉटकंगना ट्रेंड से मुझे डर नहीं लगता, जाओ कुछ और ट्राई करो."

जल्द ही, उनके प्रशंसक उनके समर्थन में हैशटैगझांसीकीरानी के साथ सामने आए.

तब उन्होंने लिखा, "बहुत धन्यवाद मेरे दोस्तों की जो हैशटैगझांसीकीरानीकंगना को टॉप ट्रेंड्स के ट्रेंड में शामिल कर रहे हैं."

(इनपुट-आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details