हैदराबाद :आर्यन खान को आखिरकार क्रूज ड्रग्स केस में रिहाई मिल ही गई. पूरे 28 दिन बाद आर्यन खान अपने घर मन्नत पहुंचे हैं. जेल में इन 28 दिनों आर्यन खान का डाइट रूटीन बिल्कुल बिगड़ गया. आर्यन खान को जेल के नियमों के अनुसार अन्य कैदियों की तरह दिन बिताने पड़े, जेल का खाना खाना पड़ा. आर्यन सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे हैं, जिनके लिए यह सब चीजें इतनी आसान नहीं थीं. ऐसे में गौरी खान और शाहरुख खान को आर्यन की हेल्थ की चिंता सता रही है और उन्हें मेडिकल चेकअप और हेल्दी डाइट प्लान तैयार किया है.
जेल के अंदर आर्यन खान को बाहर का खाना खाने की इजाजत नहीं थी और उन्हें अन्य कैदियों की तरह जेल का खाना दिया जाता था. जब तक आर्यन खान जेल में थे, तब तक शाहरुख खान और गौरी खान की रातों की नींद उड़ी पड़ी थी. गौरी खान ने घर के स्टाफ को बोल दिया था कि जब तक उनका बेटा जेल से नहीं आ जाएगा, तब तक घर में मिठाई नहीं बनेगी.
'बॉलिवुडलाइफ' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जेल में घर से दूर रहने के बाद से आर्यन खान को कई हेल्थ चेकअप रूटीन कराना होगा. जेल में आर्यन ने कैसा-कैसा खाना खाया होगा इसे लेकर गौरी खान चिंतित हैं, जिसके चलते आर्यन खान के ब्लड टेस्ट के बाद एक्सपर्ट पोषण विशेषज्ञ की सलाह पर स्पेशल डाइट तैयार की जाएगी.
आर्यन खान के फिजिकल चेकअप के अलावा मेंटल हेल्थ का भी ध्यान रखा जाने वाला है. शाहरुख खान और गौरी खान ने आर्यन खान के लिए कई काउंसलिंग सेशन प्लान किए हैं, ताकि वह अपनी जिंदगी के उस चैप्टर से उबर सके, जिसने उन्हें अंदर से तोड़ा है. वह आर्यन खान को पार्टियों और पब्लिक में शामिल होने से दूर रखेंगे.