दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

मिस्ट्री गर्ल के साथ नाचते दिखे आर्यन खान ! PHOTO हुई वायरल - celebs viral pics

किंग खान के बड़े बेटे एक बार फिर से खबरों में है लेकिन इस बार वजह बनी है एक वायरल तस्वीर और उस तस्वीर में आर्यन के साथ डांस करती नजर आ रही एक मिस्ट्री गर्ल. पढ़ें पूरी खबर.

aryan

By

Published : Jul 25, 2019, 3:26 PM IST

मुंबईः किंग खान शाहरूख खान के बड़े बेटे आर्यन खान आज कल मीडिया हेडलाइन्स का हिस्सा हैं और इसकी कई वजहें हैं. लेकिन इस बार वजह है एक वायरल तस्वीर और एक मिस्टीरियस लड़की.


किंग खान के बेटे आर्यन खान ने अभी ही हॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म द लायन किंग के हिंदी वर्जन में लायन सिंबा को अपनी आवाज दी. वहीं किंग खान ने भी अपने बेटे के साथ लायन मुफासा को अपनी आवाज दी है.

पढ़ें- गौरी खान की इस तस्वीर को ट्रोलर्स ने बताया 'अश्लील', डिलीट करनी पड़ी पोस्ट



खबर ये भी है कि आर्यन खान दक्षिण की फिल्म हिरण्यकशिपू से अपना एक्टिंग डेब्यू करने वाले हैं. इस फिल्म में प्रभास, राणा दुग्गाबती, तमन्ना और अनुष्का शेट्टी के होने की बात कही जा रही है.

इन सबके परे सबसे खास और वायरल वजह है एक मिस्ट्री गर्ल. दरअसल, बीते दिन आर्यन खान की फोटोज सामने आईं हैं, जिसमें वे किसी मिस्टिरियस लड़की के साथ डांस करते और एंजॉय करते हुए नजर आ रहे हैं.



आर्यन की बहन सुहाना खान ने अपने इंस्टा अकाउंट से इस तस्वीर को पोस्ट किया था और कैप्शन में बेबी लफ्ज का भी इस्तेमाल किया है. इस बेबी ने आग में घी डालने का काम किया और ये सवाल भी खड़ा हो गया कि कहीं ये आर्यन खान की गर्लफ्रेंड तो नहीं...

खैर, फैंस उम्मीद और अंदाजा तो यही लगा रहे हैं लेकिन वो मिस्ट्री गर्ल कौन है और आर्यन खान का उनसे क्या रिश्ता है, ये अभी तक मिस्ट्री है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details