हैदराबाद:'बिग बॉस 14' फेम आईं अर्शी खान का सोमवार को दिल्ली में सड़क हादसे का शिकार हो गई थी. जिसके बाद उन्हें एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद खुद अर्शी खान ने अपने स्वास्थ्य और सड़क हादसे के बारे में मीडिया के सामने आकर बताया है.
अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद अर्शी खान ने ई-टाइम्स से बातचीत में बताया कि एक्सिडेंट में कोई गंभीर चोट नहीं आई थी, डॉक्टरों ने डिस्चार्ज करने से पहले उनका ढंग से चेकअप किया है. अर्शी ने कहा, 'मैं कार से बाहर जा रही थी और तभी कुछ फैंस ने मुझे देख लिया और वे मेरे पास आए. मैंने अपने ड्राइवर से कार धीमी करने के लिए के लिए कहा ताकि मैं अपने फैंस को एक झलक दे सकूं, लेकिन तभी एक दूसरी गाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी'
अर्शी ने आगे बताया, 'टक्टर होने के बाद सामने का शीशा पूरी तरह टूट गया और मेरे सिर में चोट लगी, मैंने कार से बाहर आने की कोशिश की और मुझे याद है कि कुछ लोग दौड़कर मेरे पास आए ताकि वे मेरी मदद कर सकें, तभी मैं बेहोश हो गई. मुझे बेहोशी की हालत में ही हॉस्पिटल लाया गया था, मैं भगवान की शुक्रगुजार हूं कि एक्सिडेंट में किसी और को कोई चोट नहीं लगी. मैं शुक्रगुजार हूं के मेरे कोई अंदरूनी चोट नहीं लगी. मेरे सभी टेस्ट्स के रिजल्ट नॉर्मल हैं।'