मुंबईः कॉमेडी रोल्स के लिए मशहूर अभिनेता अरशद वारसी जो संजय दत्त स्टारर हिट फिल्म 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' में अपने रोल सर्किट के लिए सबसे ज्यादा जाने जाते हैं, उन्होंने देश में मंडरा रहे कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए अपनी फिल्म का फनी मीम सोशल मीडिया पर शेयर किया था. अभिनेता ने जोक करते हुए कोरोना वायरस को रोकने के लिए स्टेप्स को फॉलो करें मीम पोस्ट किया था.
हालांकि, लगता है उनका जोक अब उन्हीं पर भारी पड़ गया है और लोग इस मुद्दे को लेकर बिलकुल भी मजाक के मूड में नहीं है.
इस मीम पोस्ट के लिए अभिनेता को लोगों ने सोशल मीडिया पर खरी-खोटी सुनाते हुए 'रेसिस्ट' और संवेदनहीन तक कहा.
अरशद वारसी ने कोरोना वायरस पर शेयर किया 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' मीम, लोगों ने कहा 'रेसिस्ट' - नेटिजन्स ट्रोल अरशद वारसी
अरशद वारसी ने हाल ही में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए मजाकिया तौर पर अपनी हिट फिल्म 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' का मीम सोशल मीडिया पर साझा किया, जो कि इंटरनेट यूजर्स को नागवार गुजरा. अभिनेता को ट्रोल करते हुए लोगों ने उन्हें 'रेसिस्ट' (भेदभाव करने वाला) तक कहा.
अरशद वारसी ने कोरोना वायरस पर शेयर किया 'मुन्नाभाई एमबीबीएस मीम', लोगों ने कहा 'रेसिस्ट'
पढ़ें- शबाना आजमी लौटीं घर, शुभचिंतकों को कहा शुक्रिया
अभिनेता ने पोस्ट करते हुए लिखा था, 'मेरे दोस्त ने मुझे अभी यह अहम जानकारी भेजी है...'
Last Updated : Feb 28, 2020, 8:25 PM IST