दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

आगामी फिल्म ‘बच्चन पांडेय’ के प्रशंसक हैं अरशद वारसी - एक्शन कॉमेडी फिल्म

अभिनेता अरशद वारसी आगामी फिल्म ‘बच्चन पांडेय’ में अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगे. अरशद वारसी ने कहा कि अक्षय कुमार की कॉमेडी बेहतरीन है. मैं उनके साथ फिल्म करने को लेकर बहुत उत्सुक था. हम जब भी मिलते थे वे कहते थे कि हमें साथ काम करना चाहिए.

अरशद वारसी अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगे.
अरशद वारसी अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगे.

By

Published : Jan 2, 2021, 9:42 AM IST

मुंबई :अभिनेता अरशद वारसी आगामी फिल्म ‘बच्चन पांडेय’ में अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगे. अरशद वारसी का कहना है कि अक्षय कुमार का हास्य अभिनय ‘‘शानदार’’ है. ‘मुन्ना भाई’ और ‘गोलमाल’ जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुके वारसी का कहना है कि वे 53 वर्षीय कुमार के साथ काम करने को लेकर उत्सुक थे और ‘बच्चन पांडेय’ उनके लिए एक अच्छा मौका है.

उनकी (अक्षय कुमार की) कॉमेडी बेहतरीन है. मैं उनके साथ फिल्म करने को लेकर बहुत उत्सुक था. हम जब भी मिलते थे वे कहते थे कि हमें साथ काम करना चाहिए. लेकिन हमें कभी कोई अच्छी पटकथा नहीं मिली जिसपर हम साथ काम कर सकें,अब जाकर हमें यह (बच्चन पांडेय) मिली है. उन्होंने कहा यह बहुत मजेदार होगी. मुझे लगता है कि लोगों को हमें साथ देखने में मजा आएगा. हमें साथ में देखना लोगों के लिए बहुत मजेदार होने वाला है.

पढ़ें : योगेश्वर दत्त ने की अक्षय कुमार की तारीफ, सभी से की डोनेशन की अपील

हाल ही में वारसी कुमार के प्रोडक्शन हाउस द्वारा निर्मित फिल्म ‘दुर्गावती’ में नजर आए थे. इस एक्शन कॉमेडी फिल्म में कुमार एक गैंगस्टर की भूमिका में हैं जो अभिनेता बनना चाहता है और पत्रकार की भूमिका निभा रही कृति सैनन निर्देशक बनना चाहती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details