मुंबई : बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने हाल ही में बॉलीवुड में 28 साल पूरे होने पर अपनी एक तस्वीर साझा कर जश्न मनाया था.
शाहरुख की इस फोटो की तारीफ एक्टर अरशद वारसी ने भी की और मजेदार कमेंट भी किया.
अरशद ने शाहरुख की इस फोटो को रिट्वीट करते हुए लिखा,'यह फोटो किसी भी आदमी को गे बना देगी.'
अरशद के इस ट्वीट पर उनके फॉलोवर्स ने भी जमकर रिएक्शन दिया. कई लोगों ने उनसे खुद पर नियंत्रण रखने के लिए कहा जबकि कई लोगों ने लोल और इमोजी लिखा. एक फैन ने लिखा,'हाहाहा, अरशद वारसी सर, अपनी फैंटेसीज को कंट्रोल करिए.'
वहीं, कई लोगों ने इसमें अरशद की पत्नी मारिया गोरेटी को शामिल किया. एक फैन ने लिखा, 'नहीं, अरशद वारसी... ऐसा मत करना... मारिया गोरेटी यहां आपको ध्यान देने की जरूरत है.'
जबकि कई फैंस ने अरशद के नजरिए से सहमति जताई. एक फॉलोवर्स ने लिखा, 'शाहरुख खान के लिए मैं 95 प्रतिशत स्ट्रेट और पांच प्रतिशत गे हूं.' एक यूजर ने लिखा,'पूरी तरह सहमत, हॉटनेस से भरे पड़े हैं.'
पढ़ें : सुशांत के परिवार से मिलीं रतन राजपूत, कहा-'अंकल से मुझे हिम्मत मिली'
इस तस्वीर को ट्विटर पर शेयर करते हुए शाहरुख खान ने लिखा,'पता ही नहीं चला मेरा पैशन कब मेरा उद्देश्य बना गया और उसके बाद मेरा प्रोफेशन बन गया. आपको इतने सालों से एंटरटेन करने की अनुमति देने के लिए धन्यवाद. मुझे लगता है कि मेरे प्रोफेशनलिज्म से ज्यादा मेरा पैशन अहम फैक्टर बनेगा जिसकी वजह से मैं आने वाले सालों में भी आपका मनोरंजन करता रहूंगा.'