हैदराबाद : बॉलीवुड की 'बेबी डॉल' सनी लियोनी बड़ी मुसीबत में फंसती नज आ रही हैं. हाल ही में उनका नया गाना 'मधुबन में राधिका नाचे' रिलीज हुआ है, जो एक्ट्रेस के गले की फांस बन चुका है. हिंदू संगठन ने सनी लियोनी के इस गाने को धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने वाला बताया है, जिसके बाद से इस गाने पर प्रतिबंध और सनी लियोनी संग सॉन्ग मेकर्स पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की जा रही है. इधर, सोमवार को ट्विटर पर इस गाने के खिलाफ Arrest Sunny Leone ट्रेंड कर रहा है.
यूजर्स ने ट्विटर पर कहा है कि गाने के मेकर्स जनता के सामने आकर माफी मांगे. एक यूजर ने लिखा, '@BJP4Delhi @CMOfficeUP सर, सेंसर बोर्ड में आप ऐसे लोगों को अलाओ ही क्यों करते हो, जो हिंदू भगवान के नाम पर इतने गंदे सॉन्ग बनाते हैं, कृप्या सेंसर बोर्ड के खिलाफ इन्हें अनुमति देने के लिए कड़ी कार्रवाई की जाए'. एक यूजर ने लिखा, ' सिर्फ सनी लियोनी ही नहीं, पूरी टीम के खिलाफ कार्रवाई की जाए'.
इससे पहले मध्य प्रदेश सरकार और वृंदावन के संत समाज ने चेतावनी दी थी, जिसके बाद सारेगामा ने हाल ही में रिलीज हुए विवादास्पद गाने 'मधुबन में राधिका नाचे...' के बोल बदलने का ऐलान कर दिया है.
सारेगामा तीन दिन के भीतर इस गाने को सभी प्लेटफार्म से हटा दिया जाएगा. इसकी जगह नए शब्दों के गाने को अपलोड किया जाएगा. इसकी जानकारी सारेगामा ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल के जरिये दी है. सारेगामा ने यह भी बताया कि हमने समस्त देशवासियों की भावना का सम्मान करते हुए यह लिरिक्स बदलने का निर्णय लिया है, जिसे हम तीन दिन में सभी जगह अपलोड कर देंगे.