मुंबईः पूरा देश पशुचिकित्सक डॉक्टर की मौत से गमगीन है, जिन्हें तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में बेरहमी से कत्ल कर दिया गया. इंसानियत को शर्मशार करने वाली इस घटना ने पूरे देश समेत बॉलीवुड को भी हिला कर रख दिया है और बीटाउन स्टार्स ने सोशल मीडिया के जरिए अपने गुस्से को जाहिर किया है.
पिछली रात डॉक्टर की जली हुई लाश मिली जिसकी प्राथमिक जांच करने के बाद पुलिस को शक हुआ कि उनके साथ गैंगरेप भी किया गया है.
इस घिनौनी घटना के जवाब में एक्ट्रेस दिया मिर्जा ने चारों मुजरिमों को पकड़ने के लिए साइबरबाद पुलिस की सराहना की है.
अभिनेत्री ने ट्वीट किया, 'यह घिनौना क्राइम बहुत दर्दनाक है... मैं कभी सोच भी नहीं सकती कि एक इंसान ऐसा भी कुछ कर सकता है... हमारा कानून न्याय की गारंटी देता है. मैं #साइबरबाद पुलिस का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने चारों मुजरिमों को पकड़ा. परिवार के साथ दुआएं.'
बॉलीवुड स्टार्स ने हैदराबाद मर्डर केस पर किया अपना गुस्सा जाहिर - बीटाउन सेलेब्स ने की हैदराबाद मर्डर केस में न्याय की मांग
बॉलीवुड स्टार्स ने हैदराबाद में हुए घिनौने रेप और मर्डर केस पर पशुचिकित्सक डॉक्टर के परिवार के लिए दुआएं करते हुए दोषियों के लिए दर्दनाक सजा की मांग की है.
array of bollywood stars express anger over hyderabad vet's murder
पढ़ें- अक्षय, करण ने 'गुड न्यूज' सेट्स पर बचाई स्टंटमैन की जान
इस बर्बर हत्याकांड पर अपना गुस्सा निकालते हुए सोना मोहापात्रा ने लिखा, 'मैंने पिछले कई महीनों में इसे कितनी बार सुना है. सेक्सुअल हैरेसमेंट की कहानी यहां शेयर करने की बजाए पुलिस स्टेशन जाओ. क्योंकि वहां निश्चित तौर पर सुना जाएगा और इस निर्दयता से बचाया जाएगा बिना किसी सवाल के जैसा कि पीड़िता के पिता के साथ किया गया.'