दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

बॉलीवुड स्टार्स ने हैदराबाद मर्डर केस पर किया अपना गुस्सा जाहिर - बीटाउन सेलेब्स ने की हैदराबाद मर्डर केस में न्याय की मांग

बॉलीवुड स्टार्स ने हैदराबाद में हुए घिनौने रेप और मर्डर केस पर पशुचिकित्सक डॉक्टर के परिवार के लिए दुआएं करते हुए दोषियों के लिए दर्दनाक सजा की मांग की है.

array of bollywood stars express anger over hyderabad vet's murder
array of bollywood stars express anger over hyderabad vet's murder

By

Published : Nov 30, 2019, 2:17 PM IST

मुंबईः पूरा देश पशुचिकित्सक डॉक्टर की मौत से गमगीन है, जिन्हें तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में बेरहमी से कत्ल कर दिया गया. इंसानियत को शर्मशार करने वाली इस घटना ने पूरे देश समेत बॉलीवुड को भी हिला कर रख दिया है और बीटाउन स्टार्स ने सोशल मीडिया के जरिए अपने गुस्से को जाहिर किया है.

पिछली रात डॉक्टर की जली हुई लाश मिली जिसकी प्राथमिक जांच करने के बाद पुलिस को शक हुआ कि उनके साथ गैंगरेप भी किया गया है.

इस घिनौनी घटना के जवाब में एक्ट्रेस दिया मिर्जा ने चारों मुजरिमों को पकड़ने के लिए साइबरबाद पुलिस की सराहना की है.

अभिनेत्री ने ट्वीट किया, 'यह घिनौना क्राइम बहुत दर्दनाक है... मैं कभी सोच भी नहीं सकती कि एक इंसान ऐसा भी कुछ कर सकता है... हमारा कानून न्याय की गारंटी देता है. मैं #साइबरबाद पुलिस का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने चारों मुजरिमों को पकड़ा. परिवार के साथ दुआएं.'

इस घटना से क्रोधित रितेश देशमुख ने परिवार के लिए दुआएं करते हुए ट्वीट किया. अभिनेता ने लिखा, 'पीड़िता ने जो झेला उसके बारे में पढ़ने के लिए भी हिम्मत जवाब दे देती है-परिवार के लिए दुआएं और सहानुभूति.'देश में कमजोर कानून उपलब्ध होने पर शर्मशार होते हुए अभिनेता ने आगे जोड़ा, 'हमें समाज के तौर पर शर्म आनी चाहिए कि हमारी बहन सुरक्षित नहीं है- हमनें उन्हें हमेशा निराश किया है. जल्लादों को पब्लिक में लटका दो.'

पढ़ें- अक्षय, करण ने 'गुड न्यूज' सेट्स पर बचाई स्टंटमैन की जान

इस बर्बर हत्याकांड पर अपना गुस्सा निकालते हुए सोना मोहापात्रा ने लिखा, 'मैंने पिछले कई महीनों में इसे कितनी बार सुना है. सेक्सुअल हैरेसमेंट की कहानी यहां शेयर करने की बजाए पुलिस स्टेशन जाओ. क्योंकि वहां निश्चित तौर पर सुना जाएगा और इस निर्दयता से बचाया जाएगा बिना किसी सवाल के जैसा कि पीड़िता के पिता के साथ किया गया.'
बिपासा बासू ने भी अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा, 'इन क्रिमिनल्स को दर्दनाक सजा मिलने और पीड़िताओं को न्याय मिलने से पहले और कितनी निर्दयी घटनाएं होंगी... मौत बहुत भयानक और परेशान करने वाली है. हम डरावने समय में रह रहे हैं. हमें इन लोगों को सजा देने की जरूरत है जो बीमार हैं.'
कियारा आडवाणी ने करिश्मा नेहता की पोस्ट को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा, 'लेकिन हम कब आदमियों को सिखाएंगे.. हम हर लेवल पर एक असंतुलित समाज का हिस्सा हैं- बेकार आदमियो से लिंग अनुपात तक इन्हें कोई अंदाजा ही नहीं है कि औरत उनकी जागीर नहीं है. उसने क्या गलत किया.. वह डॉक्टर थी जो अपने काम पर जा रही थी.'
kiara advani instagram story
इस घिनौनी और शर्मशार कर देने वाली घटना ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है. खैर, हैदराबाद पुलिस ने इस कथित रेप और मर्डर में शामिल सभी मुल्जिमों को पकड़ लिया है और उनपर आईपीसी की धाराओं के तहत चार्जेस भी लगा दिए गए हैं.इनपुट्स- एएनआई

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details