दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सलमान की गोद में मासूम आयत, अर्पिता खान ने शेयर की तस्वीर - सलमान की बहन अर्पिता खान शर्मा

सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा ने सलमान और आयत की प्यारी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. शेयर की गई फोटो में अभिनेता के हाथों में उनकी नवजात भांजी है और वह अपनी मां सलमान के साथ प्यारा सा पोज दे रहे हैं.

ETVbharat
अर्पिता खान ने शेयर की सलमान और आयत की प्यारी तस्वीर

By

Published : Jan 14, 2020, 6:38 PM IST

मुंबईः अपनी भांजी के स्वागत के बाद, दबंग स्टार ने सोशल मीडिया पर भांजी के साथ पहली तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह अपनी भांजी को हाथों में थामे हुए हैं और अपनी मां सलमा खान के साथ कैमरे के लिए पोज दे रहे हैं. आयत का जन्म सलमान खान के जन्मदिन पर ही हुआ था.

इस तस्वीर को सलमान की बहन अर्पिता खान शर्मा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है. तस्वीर में सलमान ने ब्लैक टी-शर्ट पहनी हुई है और अर्पिता वाइट ब्लैंकेट में उनकी गोद में हैं, वहीं सलमा खान साड़ी पहने हुए सलमान के साथ मुस्कुराते हुए नजर आ रही हैं.

अर्पिता ने तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए अपनी खुशी जाहिर की और लिखा, 'इस दुनिया में ऐसा कुछ भी नहीं है जिससे मुझे डर लगता है और उसका एक ही कारण है कि मुझे पता है कि तुम मुझे कुछ नहीं होने दोगे. अब आयत के पास भी वैसी ही सुरक्षा है. इन हाथों को भगवान ने भेजा है. शुक्रगुजार, आभारी और शुक्रिया @beingsalmankhan और मेरी बहुत अच्छी मां @salmakhan1942 दो लोग जिनके पास देने के लिए सिर्फ प्यार है.'

पढ़ें- पगलैट: सान्या ने मनाया लोहड़ी का जश्न, गुनीत मोंगा संग ढोल पर लगाए ठुमके

अर्पिता द्वारा शेयर की गई तस्वीर में, 'वांटेड' अभिनेता अपनी नवजात भांजी के साथ पहली बार नजर आ रहे हैं.

वर्कफ्रंट पर अभिनेता आखिरी बार ब्लॉकबस्टर एक्शन-ड्रामा फिल्म 'दबंग 3' में नजर आए थे और अब उनकी अगली फिल्म 'राधे' होगी. 54 वर्षीय अभिनेता इसके बाद टाइगर फ्रेंचाइजी फिल्म के तीसरे पार्ट, 'डबल एंट्री में एंट्री' और 'किक 2' जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं.

इनपुट्स- एएनआई

ABOUT THE AUTHOR

...view details