मुंबई : मशहूर गायक अरमान मलिक ने अभी कुछ ही दिनों पहले अपने अंग्रेजी गीत 'कंट्रोल' के साथ इंटरनेशनल म्यूजिक की दुनिया में कदम रखा.
इसके साथ ही शुक्रवार के दिन उन्होंने अपने एक दूसरे अंग्रेजी गीत 'नेक्स्ट टू मी' का अनावरण किया है. अरमान कहते हैं, "वैश्विक लॉकडाउन हम सभी के लिए काफी मुश्किल रहा, खासकर उनके लिए जो अपने करीबियों से दूर क्वारंटाइन में रह रहे हैं.
मैं किसी को याद करने के एहसास को बयां करने के साथ-साथ उन्हें यह बताना चाहता था कि आपके अपने आपके पास ही हैं. दुनिया में हमारे पास ऐसे कई सारे डिवाइस हैं, जो हमें आपस में जोड़े रखते हैं, लेकिन किसी के अपने पास होने का एहसास कुछ और ही है, जिसकी तुलना किसी डिजिटल कनेक्शन से कभी नहीं की जा सकती."