दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अरमान ने जारी किया अपना नया अंग्रेजी गाना 'नेक्स्ट 2 मी' - armaan malik comes up with new english song next 2 me

अरमान मलिक के सिंगल सॉन्ग 'कंट्रोल' के रिलीज के बाद सिंगर ने अपने दूसरे अंग्रेजी गीत 'नेक्स्ट टू मी' को जारी किया है. गाने के बारे में बताते हुए अरमान ने कहा कि 'नेक्स्ट टू मी' एक ऐसा गाना है, जिससे श्रोता खुद को निश्चित तौर पर जोड़ पाएंगे.

armaan malik comes up with new english song next 2 me
अरमान ने जारी किया अपना नया अंग्रेजी गाना 'नेक्स्ट 2 मी'

By

Published : Jun 12, 2020, 12:28 PM IST

मुंबई : मशहूर गायक अरमान मलिक ने अभी कुछ ही दिनों पहले अपने अंग्रेजी गीत 'कंट्रोल' के साथ इंटरनेशनल म्यूजिक की दुनिया में कदम रखा.

इसके साथ ही शुक्रवार के दिन उन्होंने अपने एक दूसरे अंग्रेजी गीत 'नेक्स्ट टू मी' का अनावरण किया है. अरमान कहते हैं, "वैश्विक लॉकडाउन हम सभी के लिए काफी मुश्किल रहा, खासकर उनके लिए जो अपने करीबियों से दूर क्वारंटाइन में रह रहे हैं.

मैं किसी को याद करने के एहसास को बयां करने के साथ-साथ उन्हें यह बताना चाहता था कि आपके अपने आपके पास ही हैं. दुनिया में हमारे पास ऐसे कई सारे डिवाइस हैं, जो हमें आपस में जोड़े रखते हैं, लेकिन किसी के अपने पास होने का एहसास कुछ और ही है, जिसकी तुलना किसी डिजिटल कनेक्शन से कभी नहीं की जा सकती."

अरमान ने आगे कहा, "मेरा मानना है कि 'नेक्स्ट टू मी' एक ऐसा गाना है, जिससे श्रोता खुद को निश्चित तौर पर जोड़ पाएंगे और वह इस गाने को अपने चाहने वालों को भी समर्पित कर सकते हैं."

पढ़ें :प्रभास ने 'ग्रीन इंडिया चैलेंज' के तहत लगाए पौधे, कहा-'हरा है तो भरा है'

इस सॉन्ग के पहले सिंगर ने अपना पहला अंग्रेजी भाषी एकल गाना 'कंट्रोल' 20 मार्च को लॉन्च किया था.

इनपुट-आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details