दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

जॉन फेवरो से मिलने के लिए उत्साहित हैं अरमान मलिक - लॉस एंजेसिस

अरमान मलिक लॉस एंजेलिस में निर्देशक जॉन फेवरोऊ से उनकी फिल्म 'द लायन किंग' के प्रीमियर पर मिलने के लिए बेहद उत्सुक हैं.

Armaan is excited to meet John Favre

By

Published : Jul 7, 2019, 8:43 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड सिंगर अरमान मलिक लॉस एंजेलिस में निर्देशक जॉन फेवरोऊ से उनकी फिल्म 'द लायन किंग' के प्रीमियर पर मिलने के लिए बेहद उत्सुक हैं. आपको बता दें कि वर्ल्ड प्रीमियर के लिए अरमान सोमवार को लॉस एंजेलिस के लिए रवाना होंगे.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अरमान ने कहा- "लॉस एंजेसिस में 'द लायन किंग' के प्रीमियर के लिए डिजनी इंडिया में शामिल होने के लिए मैं बहुत उत्साहित हूं. पहली बार मैं हॉलीवुड के किसी प्रीमियर में शामिल हो रहा हूं और मैं इस तरह की शानदार परियोजना का हिस्सा बनने पर काफी उत्साहित हूं."

अरमान आगे ने कहा कि मुझे स्वयं जॉन फेवरोऊ से करीब से मिलने और बात करने का मौका मिलेगा, यह पल मेरे लिए बहुत खास है. वहीं जॉन फेवरोऊ इस फिल्म के निर्देशक हैं और डिजनी की आगामी इस लाइव-एक्शन परियोजना 'द लायन किंग' के हिदी संस्करण में अरमान और गायिका सुनिधि चौहान ने मिलकर इसके हिंदी गाने गाए हैं.

यह फिल्म 19 जुलाई को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी. अरमान मलिक महज 21 साल की उम्र में मोस्ट पॉप्युलर सिंगर ऑफ द इयर का दादा साहब फाल्के अवॉर्ड, फिल्मफेयर आर.डी. बर्मन अवॉर्ड फॉर न्यू म्यूजिक टैलेंट और तीन बार ग्लोबल इंडियन म्यूजिक एकेडेमी अवॉर्ड जीत चुके सिंगर अरमान मलिक को 'सिंगिंग की दुनिया का विराट कोहली' कहा जाने लगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details