हैदराबाद : अरमान मलिक आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं और बॉलीवुड के बेहतरीन गायकों में से एक हैं. अरमान मलिक का जन्म 22 जुलाई 1995 को मुंबई में हुआ था. अरमान मलिक के परिवार का संगीत से पुराना नाता रहा है. वह हिंदी सिनेमा के मशहूर संगीतकार सरदार मलिक के पोते, और अनु मलिक के भतीजे हैं. उनके पिता का नाम डब्बू मलिक है.
छोटी उम्र में रियलटिी शो में लिया हिस्सा
22 जुलाई 1995 में जन्मे अरमान मलिक ने महज 4 साल की उम्र में ही इंडियन क्लासिकल म्यूजिक की ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी थी. उन्होंने 9 साल की उम्र में सिंगिग रियलिटी शो 'सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स' में भी हिस्सा लिया. शो में टॉप 7 तक पहुंचे थे. जिसके बाद वो शो से बाहर हो गए. अरमान ने अपनी संगीत की पढ़ाई बर्कली कॉलेज ऑफ म्यूजिक बोस्टन से की है.
बचपन में अरमान मलिक अपने स्कूल में बैठकर एग्जाम दे रहे थे. अचानक उनकी टीचर भागती हुई आईं और उन्हें बताया कि उनकी मम्मी बाहर इंतजार कर रही हैं. अरमान जब वहां पहुंचे तो पता चला कि विशाल-शेखर की जोड़ी उनसे एक गाना रिकॉर्ड करवाना चाहती है.