मुंबई :अभिनेता अर्जुन रामपाल ने अपनी आगामी फिल्म 'धाकड़' से अपना फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया है. अभिनेता इस फिल्म मे विलन 'रुद्रवीर' का किरदार निभा रहे हैं. उनका फर्स्ट लुक देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म 'धाकड़' का विलन भी एक दम धाकड़ है. यह विलन खतरनाक, घातक और कूल है.
अभिनेता ने अपना फर्स्ट लुक इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, 'बूम... बुराई का एक नया नाम है- रुद्रवीर. एक विलन जो खतरनाक, घातक होने के साथ ही कूल भी है.