दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सुपरनैचुरल थ्रिलर के साथ कमबैक करेंगे अर्जुन, मार्च में शुरू होगी शूटिंग - अर्जुन रामपाल नेक्सट फिल्म

एक्टर अर्जुन रामपाल अपनी आगामी सुपरनैचुरल थ्रिलर 'अंजान' की शूटिंग मार्च में शुरू करने वाले हैं. 'अंजान' का निर्देशन अमिताभद्र वत्स द्वारा किया जा रहा है. फिल्म को पूजा बल्लुतिया ने लिखा है.

Arjun supernatural thriller Anjaan

By

Published : Nov 14, 2019, 8:35 AM IST

Updated : Nov 14, 2019, 6:26 PM IST

मुंबई: अभिनेता अर्जुन रामपाल आगामी सुपरनैचुरल थ्रिलर 'अंजान' में नजर आने वाले हैं. एक्टर का कहना है कि वह अगले साल मार्च में फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे.

मीडिया से बातचीत करते हुए अर्जुन ने कहा, "हम मार्च में 'अंजान' की शूटिंग शुरू करेंगे. मैं इसे लेकर बहुत उत्साहित हूं. यह मेरी पहली सुपरनैचुरल फिल्मों में से एक है."

इससे पहले सितंबर में, अर्जुन ने फिल्म के बारे में ट्वीट करते हुए कहा था, "अपनी अगली फिल्म #Anjaan के लिए डरा सा हुआ और बेहद उत्साहित हूं. यह एक डरावनी सवारी के जैसा है. फिल्म शुरू करने के लिए बेताब हूं."

"अंजान" का निर्देशन अमिताभद्र वत्स द्वारा किया जा रहा है. फिल्म को पूजा बल्लुतिया ने लिखा है.

हाल ही में एक इवेंट के दौरान डिजिटल प्लेटफॉर्म की बढ़ती लोकप्रियता के बारे में बात करते हुए, अर्जुन ने कहा, "आजकल हम सभी मोबाइल फोन पर कंटेंट देखते हैं. मुझे लगता है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म कलाकारों के लिए एक अद्भुत नई शुरुआत है - चाहे आप एक निर्देशक, निर्माता, लेखक, अभिनेता या एक संपादक हों. आपको अपनी कहानियों के लिए बहुत समय मिलता है. न तो सेंसरशिप का मुद्दा है और न ही बॉक्स-ऑफिस के कलेक्शन का दबाव है, इसलिए इन प्लेटफार्मों पर एंटरटेनमेंट और राइटिंग क्वालिटी दोनों ही हाई हैं.'

सुपरनैचुरल थ्रिलर के साथ कमबैक करेंगे अर्जुन
बता दें कि अर्जुन ने अपना डिजिटल डेब्यू "द फाइनल कॉल" नामक एक वेब श्रृंखला के साथ किया.इस पर बात करते हुए एक्टर ने कहा कि उन्हें मुझे उम्मीद है कि वह जल्द ही 'द फाइनल कॉल' का दूसरा सीज़न करेंगे.
Last Updated : Nov 14, 2019, 6:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details