अर्जुन रामपाल ने शेयर की गर्लफ्रेंड गैब्रएला के बेबी बंप की फोटो!... - अर्जुन रामपाल
अर्जुन रामपाल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वो और गर्लफ्रेंड गैब्रएला बेबी बंप के साथ नज़र आई. तस्वीर के साथ उन्होंने गैब्रएला के प्रेग्नेंट होने की जानकारी देते हुए उन्हें शुक्रिया अदा की.
मुंबई : बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल ने फैंस के साथ गुडन्यूज शेयर की है. वे एक बार फिर से पिता बनने वाले हैं. उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रएला प्रेग्नेंट हैं. ये जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर दी. अर्जुन ने एक तस्वीर शेयर कर लिखा- "तुम्हें पाकर और इस नई शुरुआत के लिए धन्य हूं. इस बच्चे के लिए शुक्रिया बेबी."
अर्जुन रामपाल तीसरी बार पिता बनने वाले हैं. इससे पहले एक्स वाइफ मेहर जेसिया से उनकी दो बेटियां माहिका और मायरा हैं. अब तीसरी बार पिता बनने की खुशी मिलने पर अर्जुन रामपाल खासे एक्साइटेड हैं. उन्होंने जो तस्वीर शेयर की है उससे लगता है कि उन्होंने कोई मैटर्निटी फोटोशूट करवाया है.
बता दें कि गैब्रिएला साउथ अफ्रीकी मॉडल हैं. उन्होंने साल 2009 में मिस इंडियन प्रीमियर लीग में हिस्सा लिया था और FHM की विश्व की 100 सेक्सी महिलाओं में चुनी गई हैं. उन्हें शौहरत 'मिस IPL बॉलीवुड' का खिताब जीतने के बाद मिली. वह IPL टीम डेकन चारजर्स को रीप्रेजेंट कर चुकी हैं. इसके अलावा वह कुछ फिल्मों और म्यूजिक वीडियोज़ में भी नजर आ चुकी हैं.
वहीं अर्जुन रामपाल की बात करें तो वह हाल में Zee5 की वेब सीरीज 'द फाइनल कॉल' में नजर आए थे. अर्जुन और गैब्रिएला ने अभी शादी नहीं की है. ऐसे में प्रेग्नेंसी की खबर अनाउंस कर उन्होंने एक बोल्ड कदम उठाया है.