मुंबई :अभिनेता अर्जुन रामपाल और मानव कौल अपनी आगामी मिस्ट्री फिल्म नेल पॉलिश के लिए कमर कस रहे हैं. अभिनेताओं ने फिल्म से जुड़े पात्रों के विवरण के साथ पोस्टर शेयर किया.
इस अवसर पर मानव ने कहा, 'मैं यह देखकर काफी खुश हूं कि पोस्टर की पहली झलक कैसे उत्सुकता पैदा करती है. विशेष रूप से, जब मास्क और मेरा असली चेहरा स्पेक्ट्रम के दो अलग-अलग चेहरों पर हों. यह पेचीदा है और क्या आप और कुछ जानने के लिए पूछेंगे. यही कहानी की चमक है.'