मुंबई : बॉलीवुड में फिल्म 'अर्जुन पटियाला' इन दिनों चर्चा में बनी हुई है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे काफी पसंद किया गया. कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म में इस फिल्म में दिलजीत और कृति के अलावा फुकरे फेम वरुण शर्मा भी लीड रोल में हैं.
अब फिल्म का गाना 'मैं दीवाना तेरा' भी रिलीज हो गया है. गाने में दिलजीत, कृति और वरुण तीनों नजर आ रहे हैं. गाने में कृति यलों साड़ी और कट स्लीव्स का ब्लू ब्लाउज पहने नजर आ रही हैं, वहीं दिलजीत व्हाइट ब्लेजर और शर्ट के साथ ब्लैक पैंट पहने दिखाई दे रहे हैं.
पढ़ें- 'अर्जुन पटियाला' : ट्रेलर को फैन्स ने कहा ब्लॉकबस्टर, कृति ने तस्वीर शेयर कर जाहिर की खुशी
यह गाना इतना मजेदार है कि इसे सुनकर आप पार्टी मोड में आ जाएंगे. 2 मिनट 14 सेकंड के इस गाने को मशहूर सिंगर गुरु रंधावा ने गाया है, जबकि इसके म्यूजिक कंपोजर सचिन-जिगर हैं. इससे पहले फिल्म का ट्रेलर और पोस्टर रिलीज हो चुके हैं, जो कि बहुत मजेदार हैं.