अर्जुन और मलाइका ने एक दूसरे की मुस्कान को किया कैद - Arjun Malaika Dating Pics
अर्जुन और मलाइका सोशल मीडिया पर अपने प्यार का इजहार करते नजर आते हैं. एक बार फिर दोनों सितारों ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फोटो पोस्ट की, जिस पर इन दोनों के कमेंट्स भी बेहद मजेदार रहे.
![अर्जुन और मलाइका ने एक दूसरे की मुस्कान को किया कैद](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4178901-678-4178901-1566214434227.jpg)
Arjun Malaika love Pictures
मुंबई: अभिनेता अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा ने रविवार को अपने प्यार की झलक पेश करते हुए एक दूसरे की प्यार भरी तस्वीरें क्लिक की और अपने प्रशंसकों के साथ उसे शेयर किया.
अर्जुन ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह टेबल पर आराम से दोनों हाथों के सहारे सिर रखकर मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं.
अपनी तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, "जब उसने मुझे हंसते हुए देख लिया."
Last Updated : Sep 27, 2019, 1:10 PM IST