मुंबईः सुपरस्टार अर्जुन कपूर जो जल्दी ही पीरियड-ड्रामा फिल्म 'पानीपत' में नजर आने वाले हैं उनकी अगली फिल्म की शूटिंग शनिवार को शुरू हो गई. हालांकि अपकमिंग फिल्म का टाइटल अभी तक फाइनल नहीं हुआ है.
प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने पोस्ट शेयर करते हुए फिल्म की शूटिंग शुरू होने की जानकारी दी. फिल्म में रकुल प्रीत सिंह भी अहम रोल में नजर आएंगी.
शेयर की गई पोस्ट में कैजुअल ड्रेसेज पहने पूरी कास्ट मुस्कुराते हुए नजर आ रही है. एक और फोटो में भूषण प्रोड्यूसर मधु जी भोजवानी के साथ क्लैपबॉर्ड पकड़े खड़े हैं.
अर्जुन कपूर की अगली फिल्म की शूटिंग हुई शुरू - अर्जुन कपूर की अनटाइटल की शूटिंग शुरू
अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत सिंह स्टारर अपकमिंग अनटाइटल फिल्म की शूटिंग शनिवार को शुरू हुई. अपकमिंग फिल्म में पहली बार अर्जुन और रकुल साथ काम करेंगे.
![अर्जुन कपूर की अगली फिल्म की शूटिंग हुई शुरू](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5083494-701-5083494-1573899276452.jpg)
arjun kapoor's next untitled film shooting start
पढ़ें- अर्जुन अगली फिल्म में रकुल संग जमाएंगे रंग, शूटिंग आज हो सकती है शुरू
अपकमिंग फिल्म में अर्जुन और रकुल के साथ पहली बार स्क्रीन स्पेस शेयर करते हुए नजर आएंगे. भूषण कुमार के साथ एक्टर जॉन अब्राहम भी फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं.
TAGGED:
arjun kapoor next film shooting