हैदराबाद :अर्जुन कपूर इन दिनों कई फिल्मों में व्यस्त नजर आ रहे हैं. अभी उनकी अपकमिंग फिल्म 'द लेडी किलर' के शूटिंग समय और लोकेशन का खुलासा हुआ है. अब खबर है कि अर्जुन की एक और फिल्म 'कुत्ते' की शूटिंग बुधवार को (10 नवंबर) को शुरू होने जा रही है. ऐसे में अर्जुन और मलाइका को एक-दूजे से कई दिनों तक दूर रहना पड़ सकता है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अर्जुन कपूर अगले दो महीने तक इस फिल्म पर लगातार काम करने वाले हैं. 'कुत्ते' एक कॉमिक-थ्रिलर फिल्म होगी. मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार इस फिल्म में बिजी होने के चलते अर्जुन और मलाइका क्रिसमस और न्यूईयर सेलिब्रेशन को मिस कर सकते हैं, क्योंकि शूट के दौरान अर्जुन के लिए हॉलीडे पर जाना मुश्किल हो सकता है.
फिल्म 'कुत्ते' की स्टारकास्ट
बता दें, फिल्म 'कुत्ते' में अर्जुन कपूर के अलावा नसीरुद्दीन शाह, शार्दुल भारद्वाज, तबु, कोंकणा सेन शर्मा, कुमुद मिश्रा और राधिका मदान आदि स्टार्स होंगे. फिल्म का निर्देशन विशाल भारद्वाज करने जा रहे हैं.