दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अर्जुन कपूर करेंगे वर्ल्ड रोज डे के दिन बांद्रा-वर्ली सीलिंक को रोशन, खास है वजह

सामाजिक कार्यों के लिए हमेशा आगे बढ़कर सामने आने वाले अभिनेता अर्जुन कपूर इस वर्ल्ड रोज डे पर मुंबई के फेमस बांद्रा-वर्ली सीलिंक को रौशन करने जा रहे हैं, जानिए क्यों...

arjun

By

Published : Sep 19, 2019, 3:36 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 5:16 AM IST

मुंबईः अभिनेता अर्जुन कपूर हमेशा ही सामाजिक भलाई के लिए सामने से आकर काम करते हैं इसी कड़ी में अभिनेता अर्जुन कपूर शानदार काम करने जा रहे हैं.


कैंसर से लड़ाई लड़ रहे बच्चों की जिंदगी में थोड़ी खुशियां लाने के लिए अभिनेता इस वर्ल्ड रोज डे के दिन मुंबई के मशहूर बांद्रा-वर्ली सीलिंक को रौशनी से जगमगाने जा रहे हैं.

हर साल 22 सितंबर को मनाये जाने वाले रोज डे का मकसद दुनिया में कैंसर पीड़ितों की जिंदगी में खुशी लाना होता है और इसी मकसद को आगे बढ़ाते हुए 'इंडिया मोस्ट वांटेड एक्टर' मुंबई के आईकॉनिक लैंडमार्क को रौशन करेंगे.

कैंसर पेशंट ऐड असोसिएशन के साथ मिलकर अर्जुन यह काम करने जा रहे हैं, अभिनेता कैंसर से लड़ रहे छोटे बच्चों के साथ सीलिंक को रौशन करेंगे.

पढे़ं- मलाइका के लिए पसेजिव हुए अर्जुन, टीवी एक्टर ने किया फ्लर्ट तो कह दिया ऐसा

अर्जुन ने इस बारे में कहा, 'यह एक ऐसा काम है जो मेरे पर्सनली बहुत करीब है.'

34 वर्षीय अभिनेता जो नन्हें बहादुरों से मिलने के लिए उत्सुक हैं, उन्होंने आगे बोलते हुए कहा, 'मैं कैंसर के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए जो बन पड़ेगा वह करूंगा, जितनों को सपोर्ट कर सकता हू करूंगा, और जितनों को हो सके इसके बारे में बताऊंगा.'

अभिनेता सिर्फ सीलिंक को ही रौशन नहीं करेंगे बल्कि वह साथ आए बच्चों को रोज और गिफ्ट्स भी देंगे.

वर्ल्ड रोज डे हर साल कनाडा की 12 वर्षीय मेलिंडा रोज की याद में मनाया जाता है. मेलिंडा का एस्किन टयूमर(खतरनाक ब्लड कैंसर का रूप) की बीमारी से इलाज हुआ था.

Last Updated : Oct 1, 2019, 5:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details