दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अर्जुन ने गोल्‍डन टेंपल विजिट से साझा की तस्वीर - arjun kapoor who is shooting in amritsar seeks blessings at the golden temple

अर्जुन कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग अमृतसर में कर रहे हैं. इस दौरान अभिनेता ने रविवार की सुबह गोल्‍डन टेंपल विजिट की एक तस्‍वीर शेयर की.

arjun kapoor, arjun kapoor news, arjun kapoor updates, arjun kapoor who is shooting in amritsar seeks blessings at the golden temple, arjun kapoor shares photo
अर्जुन ने गोल्‍डन टेंपल विजिट से साझा की तस्वीर

By

Published : Mar 8, 2020, 2:17 PM IST

मुंबई : 'पानीपत' अभिनेता अर्जुन कपूर ने रविवार के दिन गोल्‍डन टेंपल विजिट की एक तस्‍वीर शेयर की. बता दें, अभिनेता इन दिनों अमृतसर में शूटिंग कर रहे हैं. फोटो के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'वाहेगुरु जी दा खालसा, वाहेगुरु जी दी फतेह.'

अर्जुन अपनी अगली फिल्‍म की शूटिंग रकुल प्रीत सिंह के साथ कर रहे हैं. यह अनाम फिल्‍म क्रॉस बॉर्डर लव स्‍टोरी पर बेस्‍ड है. यह पहला मौका होगा जब अर्जुन और रकुल किसी फिल्‍म में एक साथ नजर आएंगे.

फिल्‍म और रकुल के बारे में बात करते हुए अर्जुन ने कहा था, 'मैं जॉइंट फैमिली में पला-बढ़ा हूं तो मैं समझता हूं कि इसमें काफी प्‍यार और ताकत होती है. यही हमारी फिल्म का सार है. फिल्‍म की तैयारियों के दौरान बहुत मजा आया. जहां तक रकुल की बात है, वह खूबसूरत, सहज और उदार को-स्‍टार हैं.'

पढ़ें : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बॉलीवुड स्टार्स ने दी शुभकामनाएं

अभिनेता की आखिरी रिलीज फिल्‍म 'पानीपत' को मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिली थीं. हालांकि, फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी.

इसके अलावा अर्जुन कपूर इस साल दिबाकर बनर्जी की आगामी फिल्म 'संदीप और पिंकी फरार' में नजर आने वाले हैं.

अभिनेता ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक वीडियो साझा कर सभी महिलाओं को इस दिन की शुभकामनाएं भी दीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details