मुंबई : 'पानीपत' अभिनेता अर्जुन कपूर ने रविवार के दिन गोल्डन टेंपल विजिट की एक तस्वीर शेयर की. बता दें, अभिनेता इन दिनों अमृतसर में शूटिंग कर रहे हैं. फोटो के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'वाहेगुरु जी दा खालसा, वाहेगुरु जी दी फतेह.'
अर्जुन अपनी अगली फिल्म की शूटिंग रकुल प्रीत सिंह के साथ कर रहे हैं. यह अनाम फिल्म क्रॉस बॉर्डर लव स्टोरी पर बेस्ड है. यह पहला मौका होगा जब अर्जुन और रकुल किसी फिल्म में एक साथ नजर आएंगे.
फिल्म और रकुल के बारे में बात करते हुए अर्जुन ने कहा था, 'मैं जॉइंट फैमिली में पला-बढ़ा हूं तो मैं समझता हूं कि इसमें काफी प्यार और ताकत होती है. यही हमारी फिल्म का सार है. फिल्म की तैयारियों के दौरान बहुत मजा आया. जहां तक रकुल की बात है, वह खूबसूरत, सहज और उदार को-स्टार हैं.'