मुंबईः अभिनेता अर्जुन कपूर ने अपने दोस्त को मुसीबत में डाल दिया क्योंकि उसकी नानी एक वीडियो कॉल के दौरान फ्रेम में आ गईं.
'इंडियाज मोस्ट वांटेड' अभिनेता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह खुद को घर के आदर्श पुरुष के तौर पर पेश कर रहे हैं.
अपने दोस्त की नानी के सामने अच्छा प्रभाव बनाने के लिए अर्जुन ने अपने दोस्त से पूछा कि क्या वह घर के कामों में उनकी मदद कर रहा है.
अर्जुन कपूर बने परफेक्ट नाती, कहा- 'नानियां स्वीट होती हैं' अभिनेता ने यह भी यकीन दिलाने की कोशिश की कि वह भी खाना बनाने में अपनी बहन की मदद करते हैं, जिसके लिए उन्होंने एक्टिंग का सहारा भी लिया.
अर्जुन ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'नानी और बेटे.'
वीडियो को कुछ ही घंटों में 2 लाख से ज्यादा लाइक्स मिले.
'औरंगज़ेब' अभिनेता इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और लगातार अपनी क्वारंटाइन एक्टिविटी का अपडेट फैंस को देते रहते हैं.
पढ़ें- जान्हवी कपूर ने दी माता-पिता को वेडिंग एनिवर्सरी की मुबारकबाद, शेयर की प्यारी तस्वीर
इससे पहले, अर्जुन ने एक फनी वीडियो शेयर करते हुए क्रिकेट के लिए अपना प्यार दर्शाया था और यह भी बताया था कि क्वारंटाइन के बीच वह किस तरह स्पोर्ट्स से जुड़े हुए हैं. अभिनेता ने अपने क्रिकेटर दोस्त विराट कोहली को भी टैग किया और पूछा कि क्या उन्हें यह वीडियो अपने जैसा लगता है.