दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'हाफ गर्लफ्रेंड' में अर्जुन ने सुशांत को किया था रिप्लेस, अब हो रहे ट्रोल - half girlfriend

चेतन भगत का एक पांच साल पुराना ट्वीट काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने घोषणा की थी मेरी नोवल हाफ गर्लफ्रेंड पर फिल्म बन रही है. जिसमें मुख्य भूमिका में सुशांत सिंह राजपूत नजर आएंगे. इस ट्वीट को लेकर ट्रोलर्स अर्जुन कपूर पर निशाना साध रहे हैं. उनका कहना कि अर्जुन को यह फिल्म सिर्फ नेपोटिज्म के कारण मिली थी.

arjun kapoor trolled on twitter for replacing sushant in half girlfriend
Image Courtesy : Social Media

By

Published : Jun 24, 2020, 7:11 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़ी कई बातें सामने आ रही हैं. साथ ही नेपोटिज्म (भाई-भतीजावाद) के मुद्दे पर फिर से बहस छिड़ गई है.

इसी बीच लेखक चेतन भगत का पांच साल पुराना एक ट्वीट अचानक ट्विटर पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत को अपनी बुक "हाफ गर्लफ्रेंड" पर आधारित फिल्म के मुख्य अभिनेता के रूप में घोषित किया.

Image Courtesy : Social Media

बुधवार को ट्विटर पर हैशटैग अर्जुन कपूर और हैशटैग हाफ गर्लफ्रेंड ट्रेंड कर रहा है. यूजर्स इन हैशटैग पर सुशांत से 'हाफ गर्लफ्रेंड' फिल्म छीनकर अर्जुन कपूर को देने की बात लिख रहे हैं. यूजर्स कह रहे हैं कि अर्जुन कपूर को यह फिल्म सिर्फ नेपोटिज्म के कारण मिली थी. यूजर्स अपने दावे को सही बताने के लिए लेखक चेतन भगत के इस पुराने ट्वीट का सहारा ले रहे हैं.

'हाफ गर्लफ्रेंड' फिल्म चेतन भगत के उपन्यास पर ही बनी थी. मई, 2017 में रिलीज हुई इस फिल्म को मोहित सूरी ने निर्देशित किया था. फिल्म में अर्जुन कपूर के अलावा श्रद्धा कपूर ने भी अहम भूमिका निभाई थी.

वायरल हो रहा चेतन भगत का यह पुराना ट्वीट 7 नवंबर, साल 2015 का है.

चेतन ने फिल्म में सुशांत को लीड रोल के लिए सिलेक्ट किए जाने पर खुशी का इजहार किया था. उन्होंने एक लीडिंग पोर्टल के खबर को शेयर करते हुए लिखा था कि यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सुशांत सिंह राजपूत 'हाफ गर्लफ्रेंड' फिल्म में लीड रोल निभाएंगे. वहीं, मोहित सूरी फिल्म को निर्देशित करेंगे. शूटिंग अगले साल की शुरुआत में स्टार्ट होगी.

Image Courtesy : Social Media

ज्यादातर लोग जहां अर्जुन कपूर को 'हाफ गर्लफ्रेंड' फिल्म मिलने की वजह नेपोटिज्म बता रहे हैं. वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि यह बात सच नहीं है. लोग उस वक्त की मीडिया रिपोर्ट्स शेयर कर लिख रहे हैं कि सुशांत सिंह राजपूत को 'हाफ गर्लफ्रेंड' से निकाला नहीं गया था बल्कि उन्होंने बिजी शेड्यूल के कारण खुद फिल्म छोड़ी थी. उन्होंने कहा था कि वह यह फिल्म करना चाहते थे लेकिन शेड्यूल और डेट्स के चलते ऐसा हो नहीं पाया.

इसके अलावा, नेटिज़न्स अर्जुन कपूर के अभिनय कौशल की भी आलोचना कर रहे हैं.

पढ़ें : सुशांत आत्महत्या मामले में शेखर सुमन और रूपा गांगुली ने की सीबीआई जांच की मांग

पिछले हफ्ते सुशांत सिंह राजपूत के असामयिक निधन के बाद, नेटिज़ेंस का मानना है कि सुशांत बॉलीवुड के भाई-भतीजावाद और सत्ता के खेल का शिकार हो गए. इसलिए, सोशल मीडिया पर वह इसका गुस्सा जाहिर कर रहे हैं और स्टार किड्स को भी जमकर ट्रोल किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details