दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कैंसर से पीड़ित 100 जोड़ों के इलाज का खर्च उठाएंगे अर्जुन कपूर - अर्जुन कपूर

अर्जुन कपूर ऐसे 100 जोड़ों की मदद करने के लिए आगे आए हैं, जिनमें एक साथी कैंसर से पीड़ित हैं. अर्जुन की मां मोना शौरी का निधन कैंसर के कारण हुआ था. अब वे कैंसर मरीजों की सहायता करने के लिए कैंसर पेशेंट्स एड एसोसिएशन (सीपीएए) के साथ काम कर रहे हैं.

Arjun Kapoor to support sponsor treatment cost of 100 cancer couples
कैंसर से पीड़ित 100 जोड़ों के इलाज का खर्च उठाएंगे अर्जुन कपूर

By

Published : Feb 12, 2021, 4:54 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर ऐसे 100 जोड़ों की मदद करने के लिए आगे आए हैं, जिनमें एक साथी कैंसर से पीड़ित हैं. उनका कहना है कि कोविड महामारी ने उन्हें दूसरों की मदद करने का महत्व सिखाया है. अभिनेता ने कहा, 'महामारी ने हम सभी को एक-दूसरे की मदद करने और प्यार फैलाने का महत्व सिखाया है. हम सभी अपने प्रियजनों को विशेष महसूस कराने के लिए फरवरी में वेलेंटाइन डे मनाने के लिए तैयार हैं. लेकिन इस खास मौके पर मैंने कुछ अलग करने का फैसला किया है.'

अर्जुन की मां मोना शौरी का निधन कैंसर के कारण हुआ था. अब वे कैंसर मरीजों की सहायता करने के लिए कैंसर पेशेंट्स एड एसोसिएशन (सीपीएए) के साथ काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'कैंसर पेशंट्स एड एसोसिएशन के साथ मैं ऐसे जरूरतमंद 100 जोड़ों को सपोर्ट कर रहा हूं, जिन्हें कैंसर हुआ है. इससे मतलब है कि ऐसे कपल, जिनमें एक साथी बीमारी से पीड़ित है और दूसरा इस लड़ाई से लड़ने में हर कदम पर उसका साथ दे रहा है. कैंसर व्यक्ति की इम्यूनिटी को बुरी तरह प्रभावित करता है, जो उनमें कोरोनोवायरस के कारण जोखिम बढ़ा देता है. ऐसे जोड़ों के लिए पिछला साल बहुत मुश्किल रहा क्योंकि वे न केवल कठिन लड़ाई लड़ रहे थे, बल्कि वे कोविड के गंभीर खतरे के कारण घरों में ही बंद थे. उनमें से कई के पास भोजन और दवाएं खरीदने के लिए आय का स्रोत भी नहीं था.'

पढ़ें : अर्जुन कपूर मां के जन्मदिन पर हुए इमोशनल

अभिनेता ने लोगों से भी अपील की है कि वे ऐसे लोगों का समर्थन करें. उन्होंने कहा है, 'सालाना 1 लाख रुपये की मदद करके हम उन्हें आर्थिक रूप मदद कर सकते हैं.इस अमाउंट के जरिए हम उन्हें कीमोथेरेपी और रेडियोथेरेपी, सर्जरी और दवाओं का खर्च उठाने में मदद कर सकते हैं.'

(इनपुट - आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details