दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'पानीपत' और 'बाजीराव मस्तानी' की तुलना पर अर्जुन ने कही ये बात - Ranveer Singh got excited

अर्जुन कपूर ने कहा कि एक्टर होने के अलावा हम अच्छे दोस्त भी हैं. हम नियमित तौर पर अभिनय और किरदारों के बारे में चर्चा नहीं कर सकते हैं.

Arjun Kapoor says Ranveer Singh got excited seeing Panipat trailer

By

Published : Nov 24, 2019, 6:56 PM IST

मुंबई :अर्जुन कपूर का कहना है कि उनके दोस्त और ऐक्टर रणवीर सिंह उनकी अपकमिंग पीरियड फिल्म 'पानीपत' का ट्रेलर देख कर काफी उत्साहित हैं. जब से 'पानीपत' का ट्रेलर रिलीज हुआ है. कई लोगों ने रणवीर सिंह की साल 2015 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' के किरदार के लुक से इस फिल्म के लुक की तुलना की.

जब अर्जुन कपूर से पूछा गया कि क्या उनके करीबी दोस्त रणवीर सिंह ने किरदार में समानता को लेकर उन्हें कोई संदेश दिया? इस बात पर अर्जुन कपूर ने कहा कि रणवीर सिंह ट्रेलर देखकर काफी उत्साहित हुए और मुझे इस बात की खुशी है.

अर्जुन कपूर ने कहा कि ऐक्टर होने के अलावा हम अच्छे दोस्त भी हैं. हम नियमित तौर पर अभिनय और किरदारों के बारे में चर्चा नहीं कर सकते हैं. हम कलाकार के तौर पर एक ही शैली की फिल्में कर सकते हैं, लेकिन इन फिल्मों की कहानियां अलग हैं. हम हमेशा एक दोस्त की तरह मिले हैं और हमारी बातचीत भी दोस्ती तक ही रही है.

पढ़ें- 'पानीपत' : 'मन में शिवा' के लॉन्च इवेंट में छाया स्टार्स का रॉयल लुक

'पानीपत' आशुतोष गोवारिकर द्वारा निर्देशित है. फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज होगी. 'पानीपत' में अर्जुन कपूर मराठा योद्धा सदाशिव राव भाउ का किरदार निभा रहे हैं. इस फिल्म में अर्जुन कपूर के अलावा कृति सैनन और संजय दत्त प्रमुख भूमिका में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details