दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अर्जुन ने किया खुलासा, 9 महीने से क्यों पहनते रहे सिर पर कैप - Panipat shooting

अर्जुन कपूर पिछले काफी वक्त से अपने सिर पर कैप लगाए नज़र आए. लेकिन अब एक वीडियो शेयर कर एक्टर ने बीते 9 महीने से सिर पर टोपी पहनने के राज का खुलासा कर दिया.

Arjun reveals secret behind wearing cap

By

Published : Jul 26, 2019, 11:47 PM IST

मुंबई: अभिनेता अर्जुन कपूर ने आखिरकार अपनी टोपी उतार दी है. एक्टर पिछले 9 महीनों से अपने सिर को छिपा रहे थे, ताकि आने वाले पीरियड ड्रामा "पानीपत" में उनके लुक को गुप्त रखा जा सके.

अर्जुन ने इंस्टाग्राम पर अपने छोटे-कटे बालों को दिखाने के लिए एक स्टॉप मोशन वीडियो साझा किया.

इसके कैप्‍शन में उन्‍होंने लिखा, '9 महीने बाद.. बाल बाल बच गए.'

इस वीडियो से पहले 34 वर्षीय अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर एक छोटी सी वीडियो क्लिप साझा की. उन्होंने कहा, "हैलो, दोस्तों. मैं अपने कैप से छुटकारा पाने के लिए तैयार हूं. मुझे पता है कि बहुत से लोगों ने मुझे कैप पहने हुए देखा है और सोच रहे हैं कि मैं पिछले छह महीनों से ऐसा क्यों कर रहा हूं. 'मैने अपने बाल मुंडवाए थे 'पानीपत' के लिए..16 नवंबर, 2018 को (मैं 16 नवंबर, 2018 को 'पानीपत' के लिए गंजा हो गया था), अब, यह जुलाई खत्म होने को है. फिल्म पूरी हो चुकी है और मैं आखिरकार अपनी टोपी से छुटकारा पा सकता हूं."इस वीडियो में अर्जुन उन टोपियों का कलेक्‍शन दिखा रहे हैं जो उन्‍होंने अपना लुक छिपाने के लिए अब तक खरीदी थीं.
अर्जुन की प्रेमिका मलाइका अरोड़ा भी उन्हें टोपी के बिना देखने के लिए उत्सुक थीं.उन्होंने अर्जुन की एक पोस्ट पर कमेंट किया, "हम्म्म" आशुतोष गोवारिकर द्वारा निर्देशित यह फिल्म पानीपत की तीसरी लड़ाई पर आधारित है, जो भारत के इतिहास में सबसे महाकाव्य युद्धों में से एक है. इसमें कृति सैनन और संजय दत्त भी महत्वपूर्ण भूमिका में नज़र आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details