दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कोरोना से जंग जीत काम पर लौटे अर्जुन कपूर, सेट से फोटो वायरल - Arjun Kapoor on resuming work

अर्जुन कपूर ने कोरोना वायरस से जंग जीत ली है. जिसके बाद वह काम पर वापस लौट आए हैं. अर्जुन ने शूटिंग सेट से कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा की हैं. साथ ही उन्होंने कहा, मैं अपनी सबसे खुशहाल जगह पर वापस आ गया हूं.

Arjun Kapoor on resuming work post-COVID-19 recovery
कोरोना से जंग जीत काम पर लौटे अर्जुन कपूर, शूटिंग सेट से फोटो वायरल

By

Published : Oct 12, 2020, 7:28 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर कोरोना वायरस को मात देकर काम पर वापस लौट चुके हैं.

बता दें कि अर्जुन कपूर इन तस्वीरों में शूटिंग को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.

शूटिंग का माहौल काफी हल्का लग रहा है. एक तस्वीर में वह ध्यान से स्क्रिप्ट पढ़ते नजर आ रहे हैं.

बता दें, इस फिल्म के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. फिल्म को अभी तक टाइटल नहीं मिला है. फिल्म का निर्देशन केशवी नायर कर रही हैं. इसमें अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत सिंह के बीच रोमांस देखने को मिलेगा. ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत सिंह एक साथ किसी मूवी में नजर आने वाले हों. इस फैमिली ड्रामा फिल्म में नीना गुप्ता भी अहम रोल प्ले करती नजर आएंगी. मूवी की रिलीज डेट को लेकर भी कोई खुलासा नहीं किया गया है.

पढ़ें : 'दुर्गावती' की डबिंग खत्म, भूमि ने तस्वीर साझा कर दी जानकारी

वर्कफ्रंट की बात करें तो, अर्जुन कपूर की फिल्म 'संदीप और पिंकी फरार' भी अभी रिलीज होनी बाकी है. जिसमें वह अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा के साथ रोमांस करते नजर आएंगे.

वहीं बात करें रकुल की तो वह इस फिल्म के अलावा 'अटैक' फिल्म की भी शूटिंग कर रही हैं. जिसमें उनके साथ जैकलीन फर्नांडिस और जॉन अब्राहिम भी अहम किरदार निभाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details