दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

परिणीति ने मुझे फिर से थप्पड़ मारा : अर्जुन कपूर - अर्जुन कपूर लेटेस्ट न्यूज

अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा स्टारर 'संदीप और पिंकी फरार' 19 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. अर्जुन-परिणीति की जोड़ी सबसे पहले 'इश्कजादे' में नजर आई थी. उस फिल्म में परिणीति ने अर्जुन को थप्पड़ मारा था और अब इतने सालों के बाद 'संदीप और पिंकी फरार' में अर्जुन को फिर से परिणीति के हाथो थप्पड़ पड़ा है.

Arjun Kapoor: I've been slapped yet again by Parineeti Chopra
परिणीति ने मुझे फिर से थप्पड़ मारा : अर्जुन कपूर

By

Published : Mar 16, 2021, 7:32 PM IST

मुंबई :अभिनेता अर्जुन कपूर और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा साल 2012 में आई फिल्म 'इश्कजादे' में पहली बार साथ नजर आए थे और इस बार इनकी जोड़ी फिल्म 'संदीप और पिंकी फरार' में साथ नजर आने वाली है. इस फिल्म के एक दृश्य में परिणीति ने अर्जुन को थप्पड़ मारा है.

दिबाकर बनर्जी की इस फिल्म में महिलाओं के खिलाफ हिंसा पर गौर फरमाया गया है.

अर्जुन ने कहा, 'महिलाओं के प्रति हिंसा का मुद्दा मेरे जैसे किसी इंसान के लिए बेहद गंभीर है, जो महिलाओं से घिरे एक माहौल में रहकर बड़ा हुआ है. मेरा यह मानना है कि जब आप किसी किरदार को निभाते हैं, तो आपको अपने निजी जीवन से बाहर निकलने की जरूरत पड़ती है, क्योंकि आपको किसी भूमिका को निभाने के लिए ही परियोजना में शामिल किया गया है. ऐसे लोग भी हमारे समाज में है, यह दिखाना पड़ता है.'

पढ़ें : 'इशकजादे' ने पूरे किए आठ साल, अर्जुन ने वीडियो शेयर कर मनाया जश्न

फिल्म के बारे में उन्होंने आगे बताया, 'मुझे इस फिल्म में भी परिणीति ने थप्पड़ मारा है जैसा कि 'इश्कजादे' में मारा था. लेकिन ऐसा किसी दबाव में रहकर नहीं हुआ है, क्योंकि आपने स्क्रिप्ट पढ़ रखी है. किरदार को लेकर जो मांग है उसे समझा है, स्थितियों को जाना है और फिर कहीं न कहीं आप भावनात्मक रूप से उस किरदार के साथ जुड़ जाते हैं. रही बात मेरा किसी लड़की पर हाथ उठाने की, तो शायद ही मैं ऐसा कोई किरदार कभी निभाऊं.'

पढ़ें : मदर्स डे पर मां को याद कर भावुक हुए अर्जुन कपूर, लिखा इमोशनल पोस्ट

यह फिल्म 19 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.

(इनपुट - आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details