मुंबईः अक्सर मलाइका अरोड़ा खान के साथ रोमांटिक मोमेंट्स के लिए खबरों में बने रहने वाले अभिनेता अर्जुन कपूर ने अब अपने फर्स्ट ब्लाइंड डेट के बारे में बात की.
नेटफ्लिक्स के नए रिएलिटी शो 'वॉट द लव! विथ करण जौहर' को फिल्मनिर्माता करण जौहर होस्ट करते हैं और उनका मकसद सिंगल लोगों को प्यार का सही रास्ता दिखाना और सच्चे प्यार को पाने में उनकी मदद करना है.
करण ने हाल ही में कंटेस्टेंट आशी को अर्जुन के साथ एक ब्लाइंड प्रेप(प्रैक्टिस) डेट पर भेजा.
जानिए अर्जुन कपूर के फर्स्ट ब्लाइंड डेट का अनुभव - अर्जुन कपूर ब्लाइंड डेट अनुभव
अर्जुन और मलाइका के रोमांस की खबरें तो आपने बहुत सुनी होंगी, लेकिन क्या आप जानते हैं अर्जुन कपूर ने अपना फर्स्ट ब्लाइंड डेट किया है, जानिए अर्जुन के फर्स्ट ब्लाइंड डेट का अनुभव...
![जानिए अर्जुन कपूर के फर्स्ट ब्लाइंड डेट का अनुभव ETVbharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5895986-773-5895986-1580377716588.jpg)
पढ़ें- 'एक विलन' सीक्वल के लिए एकता और भूषण ने मिलाया हाथ
अपने फर्स्ट ब्लाइंड डेट के बारे में करण को अपना अनुभव बताते हुए अर्जुन ने कहा, 'यह मेरी फर्स्ट ब्लाइंड डेट है. दरअसल मेरी पहली डेट, खासकर तब से जब से मैं एक्टर बना हूं, तो इसमें बहुत मजा आया. मैं थोड़ा नर्वस था लेकिन यह अच्छा गया, आशी मजेदार लड़की है. वह फिल्मी है और थोड़ी बुद्धू भी, उसके पास अच्छा सेंस ऑफ ह्यूमर(मजाक करने का तरीका) है. मुझे पूरी तरह मजा आया. यह सजोए रखने के लिए एक अच्छी याद है.'
अक्सर अभिनेता और मलाइका अरोड़ा की डेटिंग और रोमांस की खबरें मीडिया की हेडलाइन्स में जगह पाती हैं.
हाल ही में आशुतोष गोवारिकर की हिस्टोरिकल पीरियड-ड्रामा फिल्म 'पानीपत' में नजर आए अर्जुन कपूर इस साल दिबाकर बनर्जी की आगामी फिल्म 'संदीप और पिंकी फरार' में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा अभिनेता की लिस्ट में एक अनटाइटल्ड फिल्म भी है.
इनपुट्स- आईएएनएस