दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड' का फर्स्ट लुक जारी.....मलाइका ने कही ये बात! - इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड

फिल्म "इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड" के फर्स्ट लुक में अर्जुन कपूर का इंटेंस लुक देखने को मिला.

Pic Courtesy: File Photo

By

Published : Apr 15, 2019, 1:03 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड स्टार अर्जुन कपूर की आगामी फिल्म "इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड" का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज हो गया है. तस्वीर में अर्जुन कपूर का इंटेंस लुक देखने को मिल रहा है. फिल्म को राजकुमार गुप्ता ने लिखा और डायरेक्ट किया है.

आपको बता दें कि इससे पहले राजकुमार गुप्ता ने "नो वन किल्ड जेसिका" और "रेड" जैसी फिल्में बना चुके हैं. 'इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड' को 24 मई 2019 को रिलीज किया जाएगा. अर्जुन कपूर ने सोशल मीडिया अकाउंट पर मूवी का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ''आप सभी को इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड को पेश करते हुए गर्व हो रहा है. सच्ची कहानियों पर आधारित एक अविश्वनीय कहानी. टीजर कल आएगा.''

पोस्टर में अर्जुन कपूर का करेक्टर इंटेंस और स्ट्रॉन्ग नजर आता है. वैसे फोटो में ज्यादा कुछ रिवील नहीं किया गया है. अर्जुन कपूर का आधा चेहरा ही नजर आ रहा है. तस्वीर में अर्जुन कपूर की आंखें उनकी आक्रामकता दिखा रही हैं. अर्जुन कपूर के लुक पर सेलेब्स ने भी कमेंट लिए हैं.
Pic Courtesy: File Photo
वरुण धवन ने लिखा, "आंखें." वहीं मलाइका अरोड़ा ने फायर का इमोजी बनाया है. परिणीति चोपड़ा ने लिखा- फेस नहीं दिख रहा. बेस्ट. इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड के बाद अर्जुन कपूर संदीप और पिंकी फरार, पानीपत में नजर आएंगे. इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड में अर्जुन कपूर के अलावा अमृता पुरी, राजेश शर्मा अहम रोल में दिखेंगे. अर्जुन कपूर की पिछली रिलीज नमस्ते इंग्लैंड थी, जो कि बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details