दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अर्जुन ने अपनी मां को याद कर लिखा इमोशनल नोट, सितारों ने कमेंट कर बढ़ाया हौसला - arjun kapoor remembering mom mona kapoor

अर्जुन कपूर ने अपनी मां मोना कपूर को याद करते हुए इंस्टाग्राम पर एक लम्बा नोट लिखा है. जिस पर कई सेलेब्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और उनका हौसला बढ़ाया है.

Courtesy: Social Media

By

Published : Nov 22, 2019, 10:04 PM IST

मुंबई:अभिनेता अर्जुन कपूर अपनी मॉम मोना कपूर को याद करके भावुक हो गये हैं. अर्जुन ने इंस्टाग्राम पर अपनी मां को याद करते हुए एक लम्बा नोट लिखा है. अर्जुन ने एक पुरानी कविता शेयर की है, जो उन्होंने 12 साल की उम्र में अपनी मां मोना कपूर के लिए लिखी था.

पढ़ें: नई फिल्म में जाह्न्वी को रकुल-अर्जुन की जोड़ी लगी 'क्यूट'

अर्जुन ने कविता के साथ लिखा, 'हाथ से लिखी यह कविता मुझे मिली. लिखावट के लिए माफ कीजिएगा. मैं जब 12 साल का था, तब अपनी मां के लिए लिखा था. बचपन का यह मेरा सबसे निश्छल लम्हा था, जब मैं प्यार महसूस करता था और मां को उस प्यार के लिए शुक्रिया कहना चाहता था, जो उन्होंने मुझे दिया था.'

अर्जुन ने आगे लिखा, 'मैं उनके प्यार को मिस करता हूं. यह स्वीकार करने के अलावा मेरे पास कोई विकल्प नहीं है कि मुझे उनका प्यार अब नहीं मिलेगा. कई बार यह नाइंसाफ़ी लगती है और मुझे परेशान करती है. मैं बेहद मजबूर महूसस करता हूं. मैं एक बेटा होने के नाते यह लिख रहा हूं, इससे ज़्यादा कुछ नहीं.

शब्दों से लगता है कि अर्जुन लिखते-लिखते काफ़ी भावुक हो गये थे. वो आगे लिखते हैं कि काश, 'मैं उनकी आवाज में एक बार फिर बेटा सुन पाता. जब भी उनकी याद आती है, मुझे सब कुछ बेकार लगता है. मैं आठ साल पहले टूट गया था. अब हर सुबह ख़ुद को संभालने के लिए मुस्कुराते हुए उठता तो हूं, लेकिन उनकी कमी कभी पूरा नहीं होगी.'

इसके साथ अर्जुन यह भी लिखते हैं कि मुझे नहीं मालूम यहां मैं अपनी भड़ास क्यों निकाल रहा हूं, पर मुझे लगता है कि ज़िंदगी हम पर असर डालती है, क्योंकि हम इंसान हैं. मैं स्वीकार करता हूं कि मैं कोई हीरो नहीं हूं. मुझ पर भी इसका असर पड़ता है. अंत में अर्जुन लिखते हैं मां आपकी बहुत याद आती है. आप जहां हो, ख़ुश रहो. आपको सबसे ज़्यादा प्यार करता हूं.'

अर्जुन के इस नोट पर कई सेलेब्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी और हौसला बढ़ाया है. अर्जुन की फ़िल्म 'पानीपत' 6 दिसम्बर को रिलीज हो रही है. आशुतोष गोवारिकर निर्देशित फ़िल्म में कृति सेनन और संजय दत्त भी अहम भूमिका में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details