दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अर्जुन कपूर ने मनाया नेशनल कैंसर रोज डे, बच्चों संग मचाया धमाल

22 सितंबर को अभिनेता अर्जुन कपूर ने 'नेशनल कैंसर रोज डे' मनाते हुए मुंबई के फेमस बांद्रा-वर्ली सीलिंक को रोशन किया और इवेंट में कैंसर पीड़ित बच्चों संग बातचीत करते हुए ढेर सारी मस्ती की.

arjun

By

Published : Sep 23, 2019, 1:45 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 4:44 PM IST

मुंबईः बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर ने 'वर्ल्ड रोज डे' के दिन मुंबई में कैंसर पीड़ित बच्चों के साथ नेशनल कैंसर रोज डे मनाया.


मुंबई में हुए इस इवेंट की जानकारी अभिनेता ने कुछ दिन पहले ही दी थी. अभिनेता ने बताया था कि वर्ल्ड रोज डे के दिन कैंसर से लड़ाई लड़ रहे बच्चों की जिंदगी में थोड़ी खुशियां लाने के लिए अभिनेता इस दिन मुंबई के मशहूर बांद्रा-वर्ली सीलिंक को रौशनी से जगमगाने जा रहे हैं.

हर साल 22 सितंबर को मनाये जाने वाले रोज डे का मकसद दुनिया में कैंसर पीड़ितों की जिंदगी में खुशी लाना होता है और इसी मकसद को आगे बढ़ाते हुए 'इंडिया मोस्ट वांटेड एक्टर' मुंबई के आईकॉनिक लैंडमार्क को रोशन किया.

अभिनेता ने इस इवेंट में एंट्री के साथ ही बच्चों के संग जमकर गाने पर डांस किया. उसके बाद हल्के फुल्के अंदाज में पूरी बातचीत की.

अभिनेता ने इसके बाद प्रेस इवेंट में कैंसर पीड़ित बच्चों से मुलाकात की और कैंसर के प्रति लोगों में जागरूकता जगाई.

इवेंट के दौरान बच्चों ने अपने फेवरेट स्टार से कुछ खट्टे-मीठे सवाल पूछे जिसका जवाब अभिनेता ने हंसी-मजाक करते हुए दिए.

इवेंट और कैंसर के बारे में बात करते हुए अभिनेता ने कहा, 'मैं इतना कहना चाहुंगा कि पूरे सीलिंक को रोशन करना बड़ी बात है, और इन बच्चों को वहां ले जाकर वह नजारा दिखाना बहुत बड़ी अचिवमेंट है, तो मैं इस इवेंट में जुड़े सभी लोगों का शुक्रिया करता हूं.'

पढ़ें- अर्जुन कपूर करेंगे वर्ल्ड रोज डे के दिन बांद्रा-वर्ली सीलिंक को रोशन, खास है वजह

एक बच्चे ने स्टेज पर आकर अर्जुन से उनकी फिटनेस के बारे में सवाल किया, बच्चे ने पूछा, 'आप इतने फिट कैसे हो? आप क्या खाते हो?

जिसके जवाब में अभिनेता ने कहा, 'मैं हवा खाता हूं.' इसके बाद अभिनेता ने बच्चों को एक्टिव रहने की टिप्स दी.

इवेंट के अंत में अभिनेता ने बच्चों के साथ केक काटा और उन्हें गिफ्ट्स भी बांटे.

इवेंट के बाद अभिनेता ने बच्चों के साथ अपने एक्सीपीरियंस को शेयर करते हुए बताया, 'जैसा कि मैंने कहा, जब यहां आना होता है तो आप सोच के आते हो कि ये करेंगे वो करेंगे. लेकिन आप यहां बच्चे ही बन जाते हैं, और अपनी सब परेशानियां भूल जाते हैं.

कैंसर के बारे में अपनी चिंता जाहिर करते हुए अभिनेता ने कहा, 'बिल्कुल यह चिंता की बात है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि आने वाली पीढ़ियों के इसके बारे में ज्यादा सोचना नहीं पड़ेगा.'

जोया अख्तर की ऑस्कर के लिए ऑफिशियल एंट्री फिल्म 'गली बॉय' की सराहना करते हुए अभिनेता ने कहा, 'हां, उनका टाइम आ गया... तो जोया, रणवीर, रितेश, फरहान, सिद्धांत और सबको मुबारकबाद. और जब कोई फिल्म इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर चुनी जाती है तब वह अच्छा मौका होता कि सपोर्ट करने के लिए.'

अर्जुन कपूर ने मनाया नेशनल कैंसर रोज डे, बच्चों संग मचाया धमाल
Last Updated : Oct 1, 2019, 4:44 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details