मुंबई: कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन में सभी अपनी सुरक्षा के लिए घरों में बंद हैं. हमेशा बिजी रहने वाले बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी इन दिनों घर पर ही समय बिता रहे हैं. वहीं इस दौरान लगभग सभी सेलिब्रिटीज अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया और लाइव इंटरव्यूज के जरिए जुड़े हुए हैं.
हाल ही में अभिनेता अर्जुन कपूर ने भी एक वर्जुअल इंटरव्यू में मौजूदा हालातों से लेकर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी बातें शेयर की हैं. वहीं इस इंटरव्यू के दौरान एक सवाल पर अर्जुन कपूर ने कॉफी विद करण में आलिया भट्ट से पूछे गए उस सवाल का जिक्र किया, जिसे लेकर वह ट्रोल्स के निशाने पर आ चुकी हैं.
अर्जुन कपूर ने इस इंटरव्यू में सवाल किया है कि क्यों लोगों को इंटेलीजेंस के मामले में एक्टर्स से कम ही उम्मीद होती है? इसकी वजह आलिया का एक जवाब है.
दरअसल, अर्जुन ने हाल ही में वर्जुअल इंटरव्यू के एक क्विज वीडियो में भाग लिया था, इस दौरान उनसे कई सवाल पूछे गए. इनमें से एक सवाल था अर्जुन कपूर जहां रहते हैं उस एरिया का पिन कोड क्या है.