दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अर्जुन कपूर गए 30 मिनट की वर्चुअल डेट पर, 300 परिवारों को महीने भर मिलेगा खाना - अर्जुन कपूर वर्चुअल डेट

अर्जुन कपूर अपनी बहन अंशुला कपूर के ऑनलाइन फंडरेजर प्लेटफॉर्म 'फैनकाइंड' के जरिए 5 लकी विजेताओं के साथ वर्चुअल डेट पर गए. और डेट ने दैनिक मजूदरी पर गुजारा करने वाले 300 परिवारों के लिए महीने भर का खाना जुटा लिया है.

ETVbharat
अर्जुन कपूर ने की 30 मिनट वर्चुअल डेट, 300 परिवारों को महीने भर मिलेगा खाना

By

Published : Apr 16, 2020, 5:22 PM IST

मुंबईः अभिनेता अर्जुन कपूर दैनिक मजदूरों के लिए फंड जुटाने के लिए वीकेंड पर 5 लकी विजेताओं के साथ वर्चुअल डेट पर गए, जो फिलहाल लॉकडाउन की वजह से कोई भी आय नहीं कमा पा रहे हैं.

'पानीपत' स्टार ने वर्चुअल डेट का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा किया और लिखा, 'दयालु लोगों के साथ वर्चुअल डेट पर. आप सबसे बात करके बहुत मजा आया.'

34 वर्षीय अभिनेता यह काम अपनी बहन अंशुला कपूर के फंडरेजर प्लेटफॉर्म 'फैनकाइंड' के जरिए किया जिससे दैनिक आय कमाने वाले 300 परिवारों को महीने भर का खाना मिल सकेगा.

'गुंडे' अभिनेता ने इसकी जानकारी भी साझा की और कहा, 'कोरोना वायरस ने हम सबको बेकाम कर दिया है. मैं अपने सभी फैंस का शुक्रगुजार हूं कि अंशुला के फैनकाइंड के 5 लकी विजेताओं के साथ मेरी 30 मिनट की वर्चुअल डेट कई परिवारों को खाना खिलाएगी.'

पढ़ें- लॉकडाउन : बॉलीवुड सेलेब्स कर रहे हैं इन चीजों को याद

कपूर ने पहले भी पीएम-केयर्स फंड, महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष, द विशिंग फैक्ट्री और बॉलीवुड संस्था फेडरेशन ऑप वेस्टर्स इंडिया सिने इम्पलॉइज (FWICE) में भी योगदान दिया है.

(इनपुट्स- एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details