मुंबईः अभिनेता अर्जुन कपूर दैनिक मजदूरों के लिए फंड जुटाने के लिए वीकेंड पर 5 लकी विजेताओं के साथ वर्चुअल डेट पर गए, जो फिलहाल लॉकडाउन की वजह से कोई भी आय नहीं कमा पा रहे हैं.
'पानीपत' स्टार ने वर्चुअल डेट का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा किया और लिखा, 'दयालु लोगों के साथ वर्चुअल डेट पर. आप सबसे बात करके बहुत मजा आया.'
34 वर्षीय अभिनेता यह काम अपनी बहन अंशुला कपूर के फंडरेजर प्लेटफॉर्म 'फैनकाइंड' के जरिए किया जिससे दैनिक आय कमाने वाले 300 परिवारों को महीने भर का खाना मिल सकेगा.