मलाइका संग अपने बर्थ डे वेकेशन के लिए रवाना हुए अर्जुन? - Arjun Birthday Vacation
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में अर्जुन और मलाइका को एक ही कार से उतरकर एयरपोर्ट के अंदर जाते देखा गया.
Arjun Birthday Vacation
मुंबई: अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा यहां एयरपोर्ट पर एक साथ नजर आए. ऐसा लग रहा है कि अर्जुन बुधवार को अपना 34वां जन्मदिन मनाने के लिए मलाइका संग कहीं छुट्टियों पर जा रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में अर्जुन और मलाइका को एक ही कार से उतरकर एयरपोर्ट के अंदर जाते देखा गया. इस दौरान मलाइका लाल रंग के ट्रैक सूट में नजर आईं, जबकि अर्जुन ब्लैक टी-शर्ट और ब्लू जीन्स में दिखाई दिए.