दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कैटरीना की हॉट फोटो का अर्जुन ने उड़ाया मजाक, लिख दिया ऐसा कमेंट - Arjun comment on katrina picture

कैटरीना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की. जिसपर एक्टर अर्जुन कपूर उन्हें ट्रोल करते नज़र आए.

Arjun comment on katrina picture

By

Published : Jul 14, 2019, 12:22 PM IST

मेक्सिको सिटी: अभिनेत्री कैटरीना कैफ अभी मेक्सिको में छुट्टियां बिता रही हैं. इस बीच कैटरीना ने ब्लू स्विमवेयर पहने इंस्टाग्राम पर हार्ट ईमोजी के साथ एक तस्वीर पोस्ट की. जो देखते ही देखते वायरल हो गई. इसी तस्वीर पर एक्टर अर्जुन कपूर भी मजाकिया कमेंट करते नज़र आए.

'भारत' स्टार फिलहाल 16 जुलाई को अपना आगामी जन्मदिन मनाने के लिए मेक्सिको में हैं और वह हर रोज इंस्टाग्राम पर अपने प्रशंसकों को शॉर्ट वीडियो और अपने वेकेशन की तस्वीरों के साथ अपडेट करती रहती हैं.

मेक्सिको में टुलम के समुद्री तट पर कैटरीना के खास अंदाज में शेयर की गई एक्ट्रेस की तस्वीर उनके प्रशंसकों को इस कदर पसंद आई कि दोपहर तक इस तस्वीर को 11 लाख से अधिक लाइक मिल गए.

एक फैन ने लिखा, "बेहद ही खूबसूरत जलपरी..क्वीन आपको ढेर सारा प्यार।"

एक अन्य प्रशसंक ने कैटरीना की इस तस्वीर पर एड शिरीन का ब्लॉकबस्टर गाना 'आई एम इन लव विद द शेप ऑफ यू' लिख दिया.

इस बीच अभिनेता अर्जुन कपूर की भी नजर कैटरीना की इस तस्वीर पर पड़ी जिसमें वह एक लकड़ी के खंभे के बिल्कुल सामने नजर आ रही हैं.

अर्जुन ने इस पर चुटकी लेते हुए कमेंट किया, "देखो तुम कहां जा रही हो! उम्मीद है कि पोज देते वक्त तुम खम्भे से नहीं टकराई होंगी."

अर्जुन ने तस्वीर पर चुटकी लेते हुए कमेंट किया.
कैटरीना ने भी मजाकिया अंदाज में इसका जवाब देते हुए कहा, "मैं ध्यान रखूंगी."बता दें कि कैटरीना आखिरी बार सलमान के साथ फिल्म 'भारत' में नज़र आई थीं. 16 जुलाई को उनका जन्मदिन है. यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि कैट इस बार अपना बर्थडे कैसे सेलिब्रेट करती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details