अर्जुन और मलाइका ने की ऋषि कपूर से मुलाकात, नीतू कपूर ने शेयर की तस्वीर - Arjun Malaika vacation pics
अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा इन दिनों न्यूयॉर्क में हैं. इसी दौरान वे ऋषि कपूर और नीतू कपूर से मिलने के लिए गए. ऋषि न्यूयॉर्क में अपना इलाज करा रहे हैं.
![अर्जुन और मलाइका ने की ऋषि कपूर से मुलाकात, नीतू कपूर ने शेयर की तस्वीर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3751164-337-3751164-1562302925540.jpg)
arjun malaika meet rishi
मुंबई: अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा वेकेशन मनाने के लिए न्यूयॉर्क गए हुए हैं. इस कड़ी में दोनों सितारे न्यूयॉर्क में अपना इलाज करवा रहे ऋषि कपूर से मिलने के लिए भी पहुंचे. नीतू कपूर ने अर्जुन और मलाइका के साथ सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की.
नीतू ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'हमारे घर का बच्चा अर्जुन और प्यारी मलाइका के साथ शाम को मस्ती की.